Thursday, May 17, 2018

PRESS NOTE ON RECOVERY UNDER NDPS ACT


 जिला मण्डी में मादक पदार्थ अधिनियम में पकड़ी गई बड़ी खेप का मामला

अभियोग संख्या न0 38/18 दिनांक 17.05.18 अधीन धारा  20,29 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना  जंजैहली जिला मण्डी  में मु0 आ0 टेक चन्द  न0 03 अन्वेष्णाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 16-5-18 को  अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ व सिलसिला सुरागबरारी  मुकाम जोगणीधार  के नजदीक मौजूद थे तो  दो व्यक्ति जो  पगडंडी  रास्ता  से पैदल आ रहे थे । शक होने पर मौजूदा पुलिस ने उनको चैकिग के लिये रोका तो एक व्यक्ति जिसका नाम ताराचन्द सुपुत्र नाहरु राम गांव व डाकघर सुमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0)  के कब्जा से 4.060 कि0 ग्रा0  चरस  बरामद हुई तथा दूसरा व्यक्ति मौका से भाग गया  जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

  मादक पदार्थ अधिनियम  बर्ष 2017 व 2018 का तुलनात्मक विवरण

 जिला मण्डी में बर्ष 2018 में आज तक मादक पदार्थ अधिनियम के कुल 76 मामले के पंजीकृत हुये हैं। जिनमें 103 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है तथा 33.164 कि0 ग्रा0 चरस, 215 ग्राम अफीम, 67.058 ग्राम हेरोईन, 56.251 ग्राम स्मैक तथा 887 ग्राम चूरा पोस्त  की बरामदगी हुई है ।  इसके अतिरिक्त " भांग व अफीम उखाड़ो अभियान"  के दौरान  चार अभियोग पंजीकृत हुये जिनमें  निजी भूमी में 2227 अफीम के पौधों की खेती करना पाई गई थी । इसके अतिरिक्त  512 बीघा  सरकारी व वन भूमी में  प्राकृतिक तौर पर उगी हुई भांग के 39,800 पौधे व 10,632 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया । जबकि बर्ष 2017 में  तत्समान अवधि में  45 अभियोग पंजीकृत हुये  जिनमें 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 16.738 कि0ग्रा0 चरस व 18 ग्राम अफीम बरामद की गई  थी ।

                               नशा मुक्ति के लिये  मण्डी पुलिस द्वारा 'क्योंकि जिन्दगी है आपकी'  प्रोग्राम के तहत जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं  जिसके अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में  नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा  स्कूलों, कालेजों के छात्रों  व युवाओं को  भी जागरुक किया जा रहा है। मण्डी पुलिस इस मुहिम में लगातार प्रयासरत है ।


No comments:

Post a Comment