Saturday, May 26, 2018

Crime Report on 26 May

धोखाधड़ी की मामला

अभियोग संख्या 95/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मोहित मेहता वर्तमान में  शाखा प्रबन्धक एस0बी0 आई0 करसोग जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  नरेश कुमार सुपुत्र  श्री  देवी राम गांव संराण्डा डाकघर हऱडोल तहसील करसोग जिला मण्डी ने दिनांक 18.10.15 को   गृह-ऋण के लिये आवेदन किया था तथा बैक शाखा ने  आवेदनकर्ता की जमीन गिरवी रखकर  गृह-ऋण जारी कर दिया था । अभी तक आवेदनकर्ता ने लोन वापिस न किया है। जब बैक अथौरिटी ने गिरवी जमीन की सरहदबन्दी कानूनगो के करवाई तो गिरवी जमीन सरकारी भूमि पाई गई। स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

1   अभियोग संख्या 89/18दिनांक 25.05.18अधीन धारा 324, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  श्रीमति अहिल्या देवी पत्नी श्री हंसराज गांव बान्दी डाकघर रखोल तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18 को  उसके ससुर ने उसको  दराती से  पीटा व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  श्री रीना देवी  पत्नी श्री  पुर्ण चन्द गांव द्रमण डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18 को  गंगा राम व उसकी पत्नी वनीता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 विनोद कुमार न0 18अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3       अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 504, 506, भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  रोशन लाल सुपुत्र श्री  संत राम  गांव सलाह  डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 15.05.18  स्थान पुंग के पास राजकुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 120/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323 , 34भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद अकरम  सुपुत्र श्री शरीफ मोहम्मद गांव  ड़ीनक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18  ताहीर  मोहम्मद सुपुत्र श्री  अकबर अली  गांव ड़ीनक तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5        अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री ताहीर मोहम्मद सुपुत्र श्री  अकबर अली  गांव ड़ीनक तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 25.05.18  को रहमत अली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उसके कार के शीशे तोड कर कार को नुक्सान पहुंचाया । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6        अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री गुलजार  सुपुत्र श्री  शेरु गांव कोटगली डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 24.05.18  को विक्की व शशी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7        अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री दीवान चन्द गांव व डाकघर सेरी-वैग्लो तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.18 को मस्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 97/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति  कमला देवी पत्नी श्री लच्छी राम गांव जाव डाकघर सेरी-वैग्लो  तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चरकुफरी के पास एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0-30-3165 तेज रफ्तारी से चिड़ी की ओर से आया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0 आ0 यदोपति न0919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1      अभियोग संख्या 156/18 दिनांक  26.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  उ0नि0  रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम समखेतर मुहल्ला पार्किंग के पास मौजूद था तो  बंटी कुमार सुपुत्र श्री परशोतम राम हाउस न0 275/05 सैण मुहल्ला तहसील सदर मण्डी के कब्जा से  24 बोतले अंग्रेजी शराब,12 बोतलें देसी शराब,  24 हाफ देसी शराब व 48 क्वाट्रर देसी शराब  बरामद करी । उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2                 अभियोग संख्या 157/18 दिनांक  26.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस    थाना सदर  जिला मण्डी में  उ0नि0  लाल सिंह अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सदर  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुदर के पास मौजूद था तो  महैन्द्र सिंह सुपुत्र श्री नाग राज गांव व डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  10 लीटर अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 लाल सिंह अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 206 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 52,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।


No comments:

Post a Comment