Monday, May 21, 2018

CRIME REPORT ON 21 MAY


आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 149/18 दिनांक 20.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 लच्छमी चन्द अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गश्त पर मुकाम पतरौँण में मौजुद था तो  दिनेश कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री देवी सिंह गांव पतरौण डाकघर टाण्डी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 2625 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 लच्छमी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 57/18 दिनांक 21.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर  जिला मण्डी  में  स0उ0नि0 चैन सिंह  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों का साथ गश्त पर मुकाम घुमारडा-डायना-पार्क में मौजुद था तो  मान सिंह सुपुत्र श्री मंगरु राम  गांव व डाकघर घुमारडा तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की।  स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना  पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार, मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 148/18 दिनांक 20/05/18 अधीन धारा 451,147,149,323,427 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम लाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री महंत राम गांव नेला तहसील  डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0 प्र0) बर्तमान में एकान्त पैलेस मण्डी के मालिक की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.18 को समय करीब 11.50 बजे रात ललित कुमार, यशपाल, रिन्कु और ललित  ने अन्य व्यक्तियों के साथ  मिलकर  शिकायतकर्ता के होटल में प्रवेश किया और होटल स्टाफ के साथ मारपीट की तथा  शिकायतकर्ता के होटल व शुभम होटल के सी0सी0टी0वी0 कैमरों को तोड़ दिया । मु0 आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 20.05.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सिंधी देवी पत्नी श्री मनजीत सिंह गांव भाटु तहसील नंगल (पंजाब) वर्तमान में क्वार्टर न0 एस0 एल0/3/61 बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 16.05.18  को समय करीब  7 बजे  शाम बी0बी0एम0बी कलौनी सलापड़ के पास ढोबु राम  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की ।  स0उ0न0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 326 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से  49,700/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 200/-  रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 1 चालान व 500/- रुपये वसूल किया गया है

 

                                                                                                                              

 

 

 


No comments:

Post a Comment