आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या न0 140/18 दिनांक 14.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.05.18 को जब पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गजनोहा पर मौजुद था तो रामेश कुमार सुपुत्र स्वर्गीय हरि सिंह गांव लुहारडी डाकघर बल्ह तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतल देसी शराब बरामद करी । स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ले भागना या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या न0 110/18 दिनांक 14.05.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 1.05.18 को उसका बेटा घर में विना बताये कहीं चला गया है तथा अभी तक बापिस न आया है। मु0 आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
अभियोग संख्या न0 68/18 दिनांक 15/05/18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री भीखम राम सुपुत्र श्री डागु राम गांव घाट-मुहत्था डाकघर पंजैण तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.05.18 को समय करीब 11 बजे दिन रोशन लाल सुपुत्र श्री पुने राम गांव घाट-मुह्त्था डाकघन पंजैण जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी। स0उ0न0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बाली चौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
अभियोग संख्या न0 37/18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृपाल सिंह सुपुत्र श्री नरोतम राम गांव केलधार डाकघर व तहसील थुनांग जिला मंण्डी (हि0 प्र0) का शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.05.18 को समय करीब 6.30 बजे शाम जालमु देवी पत्नी रामेश्वर , रामेश कुमार व लच्छी देवी गांव केलधार डाकघर व तहसील थुनांग जिला मंण्डी (हि0 प्र0) ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0 85/18 दिनांक 14.05.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सचिन कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री गुड्डू राम गांव व डाकघर हरनाला तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनांक 14.05.18 को राहुल अवस्थी सुपुत्र श्री अशोक कुमार गांव व डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी जिस कारण से इसे चोटें आई हैं ।उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या न0 59/18 दिनांक 14/05/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री महिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द गांव नजबगढ मुहल्ला भोपाल नगर नन्दा इन्कलेव कलौनी न्यु दिल्ली की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.05.18 को जब यह दीपक कुमार के साथ कैन्टर (ट्रक) न0 एच0 आर0 63बी0-0498 को लेकर कुल्लु की तरफ जा रहा था । जब वह स्थान झीड़ी के पास पहुचा तो एक कार न0 एच0 आर0 71-ई0-0588 तेज रफ्तारी से कुल्लु की तरफ से आई और उपरोक्त कैन्टर ( ट्रक ) से टकरा गई जिस कारण कार के ड्राईवर नरेन्द्र कुमार व उसमें सवार विदेशा महिला राचल गिलार्ड पासपोर्ट न0 552166079 को चोटे आई हैं । महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।
अभद्र भाषा व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या न0 112/18 दिनांक 14/05/18 अधीन धारा 509, 506 भा0द0स0 पुलिस सुन्दरनगर जिला मण्डी में श्री मति ईशा वर्मा पत्नी श्री सुरेश कुमार केयर ओफ एस0 एच0 कन्फैक्शनरी नजद एस0बी-0आई0 बैंक चतरोखडी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि पवन कुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी व शिकायतकर्ता की फेस बुक पर अश्लील टिप्पणीयां कीं हैं । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह-अतिचार व मारपीट का मामला
अभियोग संख्या न0 139/18 दिनांक 14.05.18 अधीन धारा 447, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी चन्द्र कान्ता सुपुत्री श्री सतीश कुमार गांव व डाकघर तल्याहड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ( हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 11.05.18 को गगन कुमार सुपुत्र श्री जगदीश गांव व डाकघर तल्याहड़ जिला मण्डी ने इसके आंगन में आकर शिकायतकर्ता की दादी विद्या देवी के साथ मारपीट करी ।स0 उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह-अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या न0 79/18 दिनांक 15.05.18 अधीन धाराव 341, 451,332, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुभाष कुमार सुपुत्र श्री मन्शा राम गांव बंदला डाकघर निचार तहसील पालमपुर जिला कांगडा जिला मण्डी (हि0 प्र0) बर्तमान मे एस0एम0एस0 कृषि केन्द्र हन्डाटी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.05.18 को समय करीब 10.15 बजे दिन जब यह अपने आफिस के लिये गाडी न0 एच0 पी037बी0-3825 से जा रहा था तो उसी समय तीन/चार अज्ञात व्यक्ति आँटो से आये उसको गाडी से निकाल कर मारपीट करी । जिस कारण से इसे चोटे आई है व जान से मारने की धमकी दी है । मु0 आ0 विनोद कुमार न018 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 230 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 52,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 6 चालान व 600/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 9 चालान व 17000/- रुपये वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment