Monday, May 28, 2018

CRIME REPORT ON 28 MAY

                                    

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  90/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक चैकिंग के लिये मुकाम गलु में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 एच0पी0 29ए0-9435 पर सवार  सचिन मोहमम्द सुपुत्र श्री बावल खान  गांव कुमारनु डाकघर बल्ह-कांवर तहसील  लड़भड़ोल जिला मण्डी (हि0 प्र0) व कपिल खरवाल  सुपुत्र श्री राकेश खरवाल  गांव अप्पर रजोत डाकघर रक्कड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगडा(हि0 प्र0) के कब्जा से 4 ग्राम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

1      अभियोग संख्या 129/18 दिनांक 27/05/18 अधीन धारा 39हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 कुलदीप कुमार  अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ है  कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढावण में मौजूद था  तो  सोहन लाल सुपुत्र श्री लोभधिया राम  गांव व डाकघर  ढावण जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 कुलदीप कुमार  अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या130/18 दिनांक 27/05/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस  थाना बल्ह जिला मण्डीमें  स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढावण में मौजूद था तो शीला देवी पत्नी श्री कर्म चन्द  गांव व डाकघर  ढावण जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध  शराब बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री माया देवी पत्नी श्री लुदरमणी गांव व डाकघर  पटड़ीघाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 जब यह अपने घर में उपस्थित थी तो उसी समय  एक कार न0 एच0 पी022-2789 तेज रफ्तारी के साथ ढलवाण की तरफ आई और सड़क से नीचे चली गई ।मु0 आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषाधिकारी  पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 161/18 दिनांक 27.05.18अधीन धारा279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीराहुल  सुपुत्र श्री मेहर चन्द गांव व डाकघर टिक्करी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को जब यह ट्रक न0 एच0पी024बी0-4967 से कुल्लू जा रहा था तो जब यह सुक्काबाईं के पास पहुंचे तो उपरोक्त ट्रक के ड्राईवर अजय कुमार की तेज रफ्तारी के कारण ट्रक सड़क से नीचे  व्यास नदी में गिर गया  तथा उन्हे चोटे आई हैं । मु0 आ0 जगदीश चन्द न0 36 अन्वेषणाधिकारी पुलिस  चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3        अभियोग संख्या 162/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 279भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल कटोच सुपुत्र श्री नेत्र सिंह हाउस न0 303/11 टारना मन्दिर मण्डी  (हि0 प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 जब यह अपनी कार न0 एच0पी033 ई0-9909 से बाजार की तरफ जा रहा था तो  शर्मा बुक स्टोर के पास  एक जीप न0 ए0पी049-1746 जिसे  अमर चन्द सुपुत्र श्री जय राम चला गांव  मटधार  डाकघर  कोर्टमारस चला रहा था  तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।मु0आ0 श्याम 872 अन्वेषाधिकारी  पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

अभियोग संख्या 131/18 दिनांक  28.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री चेत राम सुपुत्र श्री काली दास गांव जजरोट डाकघर बाल्ट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि सुनील कुमार व  मुरारी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी  दी ।मु0 आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 451, 323, 504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्री भागी राम सुपुत्र श्री सन्त राम गांव त्रैम्बला डाकघर लौंगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को हंस राज, रामपाल, विक्की सोनु  ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में आकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0गुलशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

1        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 288चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 72,100/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 29 चालान व 2900/-  रूपये  तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया गया व  4600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                                    

 


No comments:

Post a Comment