बलात्कार का मामला
अभियोग संख्या 32/18 दिनांक 12.05.2018 अधीन धारा 376 भा.दं.सं. , अधीन धारा 4 पोक्सो अधिनियम व अधीन धारा 9,10 बाल विवाह निषेध अधिनियम पुलिस थाना महिला मण्डी में एक लड़की की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि फरवरी 2017 में सोहन सिंह सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव व डाकघर टरमाट, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने धोखे से शिकायतकर्ता के साथ शादी कर ली तथा शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिए । स.उ.नि. दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना महिला इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला
अभियोग संख्या 84/18 दिनांक 13.05.2018 अधीन धारा 354,323,427,506,34 भा.दं.सं. पुलिस करसोग में एक महिला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनाँक 13.05.2018 समय करीब 10 बजे प्रात: जब यह अपने कार के शेड में अकेली थी तो किशोरी लाल सपुत्र श्री रति राम, नारायण दास सपुत्र श्री सोधु राम, हेत राम सपुत्र श्री रति राम और बारवी देवी बहाँ पर आये व कार के शेड को तोड कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । किशोरी लाल, नारायण दास औ र हेत राम ने शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ भी की है । स.उ.नि. कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 83/18 दिनांक 12.05.2018 अधीन धारा 20,29-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मु.आ. चमन लाल नं. 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 12.05.2018 समय करीब 6:15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित यातायात चैकिंग व गस्त हेतु मुकाम घट्टा में मौजूद था तो एक कार जेस्ट नं. एच.पी. 80-6315 को रोकने पर जो जोगिन्द्रनगर की तरफ से आ रही थी को रोकने पर जिसमें राजेश कुमार सुपुत्र श्री सीता राम निवासी गाँव व डाकघर हरोली, जिला ऊना , मनीष कुमार सपुत्र श्री राम पाल निवासी गाँव भडसाली, डाकघर हरोली, जिला ऊना व संजीव कुमार सपुत्र श्री कपुर सिंह निवासी गाँव भडसाली, डाकघर हरोली, जिला ऊना बैठे हुए थे चैक करने पर उनके कब्जे से 77 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. चमन लाल नं. 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 46/18 दिनांक 13.05.2018 अधीन धारा 21,29-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स.उ.नि. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 13.05.2018 समय करीब 12:10 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबंदी हेतु मुकाम मोबीसेरी नजदीक विरोजा डिपो मौजूद था तो एक कार नं. एच.पी. 32-ए-3258 जो चैलचौक से मोबीसेरी की तरफ आ रही थी को रोकने पर जिसमें देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी गाँव बगयार, डाकघर चैलचौक, तहसील च्चयोट, जिला मण्डी व नवीन कुमार सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गाँव बगयार, डाकघर चैलचौक, तहसील च्चयोट, जिला मण्डी बैठे हुए थे चैक करने पर उसके कब्जे से 0.53 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । स.उ.नि. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोकर मारपीट व,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला :-
1. अभियोग संख्या 103/18 दिनांक 12.05.2018 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मुरली राम निवासी गाँव बडौण, डाकघर त्रिफालघाट, तहसील बलद्वाडा,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता जब अपने घर जा रहा था तो योगराज सपुत्र श्री रुल राज ने रास्ता रोककर मारपीट करी साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उ.नि. अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या न0 110/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 147, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सन्दरनगर मे शिकायतकर्ता श्री श्याम लाला सुपुत्र केला राम गांव व डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 को समय करीब 5 बजे शाम ज्ञान चन्द अन्य व्यक्तियों के साथ आया और उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या न0 109/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 451, 323,506, 447, 448, 147, 149 भा0द0स0 पुलिस थाना सन्दरनगर मे शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चन्द सुपुत्र श्री डन्डू राम गांव बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 को समय करीब 5 बजे शाम श्याम लाल ने उसके निर्माणाधीन मकान में प्रवेश किया और उसके साथ मारपीट करी तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आपराधिक अतिचार का मामला
अभियोग संख्या न0 108/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 447 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता श्री सीता राम सुपुत्र श्री अनंत राम बर्तमान में B. O. वन विभाग बटबाडा ब्लाक कांगु रेंज की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोरेस्ट जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है । स0उ0 नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
1. अभियोग संख्या न0 45/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 279, 337 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना गोहर मे शिकायतकर्ता श्री पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री राम सिंह गांव मानसा डाकघर चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.18 जब यह शादी समारोह में जा रहा था तो स्थान नौण के पास खड़ा तो उसी समय कार न0 एच0पी033-2534 तेज ऱफतारी से आई और कमल सिंह सुपुत्र श्री बल्लभ गांल बगयार जिला मण्डी( हि0 प्र0) को टक्कर मार दी । स0उ0 नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या न0 83/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग मे शिकायतकर्ता श्री दलीप कुमार सुपुत्र रामेश्वर गांव खोला डाकघर सपनोट जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.18 समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह लक्ष्मी लाल सुपुत्र श्री किशोरी लाल गांव शालीबाग डाकघर सपनोट के साथ कार न0 ए0पी03-30-4187 से घर जा रहा था तो जब यहब नागरा से 500 मीटर आगे पहुंचे तो उपरोक्त कार के ड्राईवर लक्ष्मी लाल ने तेज रफ्तारी के कारण गाड़ी से नियन्त्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे चली गई। । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या न0 54/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर मे शिकायतकर्ता श्री श्री मति धोबी देवी पत्नी श्री मागणु राम गांव व डाकघर बरोट तहसील पधर जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 जब यह अपने घर के समीप सड़क पर पैदल जा रही थी तो उसी समय एक कार न0 जे0 के0 02सी0ए0-5866 जिसे ड्राईवर रामेश्वर सुपुत्र श्री हीरा लाल गांव बार्ड न0 2 कटड़ा (जे0के0) चला रहा था, तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग संख्या न0 82/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता श्री दुलो राम सुपुत्र श्री खजाना राम गांव व डाकघर बाग तहसील लडभरोल जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 समय करीब 6.30 बजे शाम जय चन्द अपनी मोटर साईकिल न0 एच0 पी0 29ए0 -6534 से घर जा रहा था तो जटेहर के समीप मोटर साईकिल स्किट हो गई जिस कारण जय चन्द को चोटें आई हैं ।मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड़भरोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 156 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 48,000/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 71,00/- रुपये वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment