Saturday, May 12, 2018

CRIME REPORT ON 12 MAY


                       

आबकारी अधिनियम का मामला

          अभियोग संख्या न0 36/18 दिनांक 11/05/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0न0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना     जंजैहली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.18 को जब वह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भीम-कटारु के पास मौजूद थे तो  कमल सिंह सुपुत्र गुलाब सिंह गांव भीम-कटारु  डाकघर संगलवारा तहसील थुनाग  जिला मण्डी  (हि0 प्र0)       के कब्जा से 3 बोतल देसी शराब व 6 बोतल बीयर  बरामद करी । स0उ0न0 मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जंजैहली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1.     अभियोग संख्या न0 82/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति विमला देवी पत्नी श्री जय सिंह  गांव थारली डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि   रोशनी देवी पत्नी टेक चन्द गांव थारली व टेक चन्द  सुपुत्र आत्मा राम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं  व जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0  यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.     अभियोग संख्या न0 102/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति शंकरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री  देवी दास गांव थारली, तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि   रोशनी देवी पत्नी टेक चन्द गांव थारली व टेक चन्द  सुपुत्र आत्मा राम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं  व जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0  यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 विवाह करने की नीयत से भगा ले जाना

अभियोग संख्या न0 53/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 366 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.18 की शाम को उनकी बेटी घर से विना बताये कहीं चली गई तथा उन्होने अपनी बेटी को रिश्तेदारी मे हर जगह खोजा परन्तु कोई पता न चला । उन्हे सन्देह है कि  राम लाल सुपुत्र तालु राम गांव बालीधार जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने शादी करने की नीयत से शिकायतकर्ता की बेटी का अपहरण किया है । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

गृह-अतिचार , मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

 

अभियोग संख्या न0 105/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 451, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  ध्यान चन्द सुपुत्र  श्री कन्हैया लाल गांव साओल डाकघर बटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक11.05.18 को सम. करीब 10 बजे दिन संजय कुमार सुपुत्र श्री नारद राम ने शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 बीरबल न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

धोखाध़डी का मामला

अभियोग संख्या न0 106/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में  श्री भुपेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री चन्द्र सिंह गांव रोपरु डाकघर सरद्वार तहसील बल्ह  जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पक पंजीकृत थाना हुआ कि जून 2017  को असरफ खान ने विदेश भेजने के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ  धोखाधडी की। उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

बलात्कार का मामला

अभियोग संख्या न0 31/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 376 भा0द0स0 व अधीन धारा 4 पोक्सो एक्ट, महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ चन्दन सिंह सुपुत्र श्री लेखराम गांव व डाकघर कनैड़ जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने अवैध सम्बन्ध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया। नि0 अति देवी प्रभारी महिला थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागना या भगा ले जाने का मामला  

अभियोग संख्या न0 76/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी में  एक शिकायतकर्ता  निवासी जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 11.05.18 को  उसकी नाबालिग लडकी  स्कूल के लिये गई थी लेकिन वापिस घर न आई  उसने  अपनी बेटी को सभी रिश्तेदारी में ढुंढा लेकिन कोई सुराग न पाया । उ0नि0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या न0 109/18 अधीन धारा 279,337भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर व्हीकल एक्ट पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भुपेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री प्रभ दयाल गांव कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अपनी स्कुटी न0 एच0पी033बी0-8615 से जा रहा था तो  ट्रक न0 एच0पी078-3555 पीछे से आया और उसकी स्कुटी को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

          मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 219 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 47,300/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 3चालान व 300/-  रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 5450/- रुपये वसूल किया गया है ।

 

 

                                                                                                   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चोरी का मामला

  अभियोग संख्या न0 107/18 दिनांक 12.05.18 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हरि सिंह गांव व डाकघर कांगु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 12.05.18 को कांगु के समीप दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी न0 एच0पी0-03सी0-3836 की गाडी के टायर चुराकर  गाड़ी न0 एच0पी030-1685 में सवार होकर भाग गये । मु0 आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment