Sunday, May 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 MAY

                                

 आबकारी अधिनियम का मामला

          अभियोग संख्या 90/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्ड़ी में स0उ0नि0 पुष्प देव  प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शरिन्धी  में मौजूद था तो फिन्दर लाल सुपुत्र श्री कालू राम गांव शरिन्धी डाकघर ब्रुहाख़ड़ी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से 10 बोतल देसी शराब बरामद करी । स0उ0नि0 पुष्प देव  प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1     अभियोग संख्या 50/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा  341, 323, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री शुभम सकलानी सपुत्र श्री विनोद कुमार  गांव बाढु डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को  अंकुश सपुत्र श्री भवानी सिंह गांव अप्पर घट्टा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  51/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा  341, 323,504  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  अंकुश सपुत्र श्री भवानी सिंह गांव  अप्पर घट्टा  डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को  शुभम सकलानी सपुत्र श्री विनोद कुमार  गांव बाढु डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0 आ0 श्याम लाल  न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 3   अभियोग संख्या 159/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री जय सिंह सुपुत्र श्री शनिचरु गांव बडोग  डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक 26.05.18 को  कांशी राम और रामेश कुमार ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 160/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व  अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में  मु0 आ0 संजीव कुमार न0 69  के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ  कि एम0 बैकटेशवर  गांधी नगर जिला विक्रावा (तेलंगाना)  जब अपने परिवार के साथ जा रहा था  तो होटल सिंगरी के पास वैंकटेश की गाडी के ड्राईवर अखिलेश को तेज गति से आते हुये ट्रक ने टक्कर मार दी । मु0 आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

3        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 118 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से  28,800/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500/-  रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 1 चालान व 7100/- रुपये वसूल किया गया है ।  

 

 

                                                                                             

 


No comments:

Post a Comment