Tuesday, May 22, 2018

CRIME REPORT ON 22 MAY

          

सड़क- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 112/18 दिनांक 21.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मति किरणा देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द गांव पाया डाकघर खख्डियाणा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 14.05.18 को जब यह  एच0 आर0 टी0सी0 बस न0 एच0 पी031-बी0-2276 से  अपने मायके जा रही थी तो कलखर के पास ड्राईवर के द्वारा तेज ऱफतारी से बस चलाने  के कारण शिकायतकर्ता बस से नीचे गिर गई जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0  चमन लाल न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 धोखाधड़ी का मामला

          अभियोग संख्या 150/18 दिनांक 21/05/18 अधीन धारा 420, 467, 468,120 (बी0)  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री लेखराज सुपुत्र स्वर्गीय श्री  चमारु राम गांव तरयासल डाकघर ड़वाहन तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि उसके भाई सुभाष सैन ने पटवारी रोशन लाल और कानुनगो  के साथ मिलकर जाली  राजस्व  अभिलेख तैयार  करके  गलत जमीनी सरहदबंदी की है तथा  उसकी जमीन का नक्शा भी बदल दिया है स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  मण्डी पुलिस द्वारा गुम मोबाईलों का निपटारा

मण्डी पुलिस ने मोबाईल  गुमशुदगी शिकायतों पर निम्नलिखित शिकायतकर्ताओं के मोबाईल फोन को टैक्नीकल सैल के माध्यम से तलाश करके जिनकी किमत लगभग 55,000/- के आसपास है  को शिकायतकर्ताओं के हवाले किया ।

1.            शिकायत कर्ता श्री नरेश कुमार सपुत्र श्री इन्द्र कुमार निवासी गांव ढढयाल, डा0 भोजपुर, त0 व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के मोबाईल (लिनोवो) जिसकी  कीमत रुपये  10000/- को ढूंढ कर शिकायतकर्ता के हवाले किया गया ।

2.           शिकायत कर्ता श्री राजेश कुमार सपुत्र श्री हिम सिह निवासी गांव हवाणी, डा0 बरोटी, त0   सरकाघाट, जिला मण्डी  के मोबाईल (असूस) जिसकी कीमत  रुपये 13500/- को ढूंढ कर  शिकायतकर्ता के हवाले किया गया ।

 

3.        शिकायत कर्ता श्रीमति यादविन्द्रा पत्नी श्री नीटू निवासी गांव छोहड़ी, डा0 कलखर, त0 बल्ह जिला मण्डी   मोबाईल (विवो) जिसकी कीमत 9600/- रुपये को ढूंढ कर शिकायतकर्ता के हवाले किया गया                                             

4.        शिकायत कर्ता श्री जय सिह सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी गांव कुठेहड़, डा0 चैलचौक, त0 चच्योट, जिला मण्डीमोबाईल (रैड मी ) जिसकी कीमत 14000/- रुपये को ढूंढ कर  शिकायतकर्ता के हवाले किया गया।

5.        हरचरण सिह सपुत्र श्री मोहन सिह निवासी मकान नं0 203/12 राम नगर मण्डी, जिला मण्डी हि0 प्र0   मोबाईल (सैमसंग ) जिसकी कीमत 7000/- रुपये को ढूंढ कर  शिकायतकर्ता के हवाले किया ।                                  

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 227 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 61000/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान व 1000/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 2000/- रुपये वसूल किया गया है ।  

 

 

                                                                                                  

 

 


No comments:

Post a Comment