Thursday, May 17, 2018

CRIME REPORT ON 17 MAY


  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या न0 38/18 दिनांक 17.05.18 अधीन धारा  20,29 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना  जंजैहली जिला मण्डी  में मु0 आ0 टेक चन्द  न0 03 अन्वेष्णाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 16-5-18 को  अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ व सिलसिला सुरागबरारी  मुकाम जोगणीधार  के नजदीक मौजूद थे तो  दो व्यक्ति जो  पगडंडी  रास्ता  से पैदल आ रहे थे । शक होने पर मौजूदा पुलिस ने उनको चैकिग के लिये रोका तो एक व्यक्ति जिसका नाम ताराचन्द सुपुत्र नाहरु राम गांव व डाकघर सुमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0)  के कब्जा से 4.060 कि0 ग्रा0  चरस  बरामद हुई तथा दूसरा व्यक्ति मौका से भाग गया  जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या न0 62/18 दिनांक 16.05.18 अधीन धारा 15-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में  मु0 आ0 हमिन्द्र सिंह न0 895 अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना औट के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक चैकिंग पर मौजूद था  तो उन्होने  ट्रक न0 एच0पी0 64बी0 -2129 के ड्राईवर  सुनील कुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह गांव समताना डाकघर समताना तहसील बड़सर जिला हमीरपुर (हि0 प्र0) के कब्जा से 887 ग्राम पॉपी स्ट्रा बरामद करा। मु0 आ0 हमिन्द्र सिंह न0 895 अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला

1            अभियोग संख्या न0 39/18 दिनांक 17.05.18 अधीन धारा 186, 147, 148, 149, 506, 224 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में मु0 आ0 टेक चन्द न0 3 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई  जिला मण्डी के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ व सिलसिला सुरागबरारी  मुकाम बोहडीधार के नजदीक मौजूद थे तो तो  दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे । शक होने पर मौजूदा पुलिस ने उनको चैकिग के लिये रोका तो जिनमें से एक का नाम ताराचन्द सुपुत्र नाहरु राम गांव व डाकघर सुमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) व दूसरे व्यक्ति का नाम लेद राम सुपुत्र श्री  मान सुख गांव विशलाला डाकघर खुनाची तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0 प्र0) तभी एक व्यक्ति  वहां पर आया व वीडियो रिकार्डिग शुरु कर दी जब पुलिस द्वारा  उससे इस बारा पुछा गया तो वह वहां से भाग गया व कुछ समय बाद अपने साथ अन्य लोगों को  जिनमें एक औरत भी थी जिनके पास कृषि उपकरण व  हथियार थे,आये  और  मौका पर उपस्थित पुलिस  के कार्य में बाधा डालकर  अभियुक्त  लेद राम को जबरदस्ती पुलिस से छुडा कर ले गये । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या न0 106/18 अधीन धारा 341, 323, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री  हुकम चन्द सुपुत्र श्री परमानन्द गांव भरनाल डाकघर ढलवान जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.05.18 को  जब यह अपनी गाडी से  घर जा रहा था तो  गाडी न0 एच0 पी0 65-6344 के ड्राईवर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करी व  उसकी गाडी का फ्रर्ट शीशा भी तोड दिया । स0उ0नि0  राजकुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना  सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या न0 107/18 अधीन धारा  341, 323, 427भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री रिखेश सुपुत्र श्री दीनानाथ गांव श्यालग डाकघर घेरा तहसील  घेरा जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  जब यह अपनी गाडी न0 एच0 पी065-6344 से घर बापिस आ रहा था तो, गाडी न0 एच0 पी0 65-6344 के ड्राईवर ने उसके साथ मारपीट करी, जान से मारने की धमकी दी व गाडी को भी नक्सान पहुंचाया । स0उ0नि0  राजकुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना  सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या न0 60/18 दिनांक 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायत श्री ईन्द्र सिंह गांव चमयोकला डाकघर चोलथरा (हि0 प्र0) जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.05.18 को समय करीब 8.10 रात विजय कुमार सुपुत्र श्री विधि सिंह गांव चमयोकला डाकघर चोलथरा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रमेश कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 आबकारी अधिनियम का मामला

1    अभियोग संख्या न0 111/18 दिनांक  16.05.18 अधीन धारा  39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गियुनधार मौजूद था तो  श्री मति चन्द्रावती पत्नी श्री मस्त राम गांव गियुनधार जिला मण्डी के कब्जा से  1500 मी0 लि0 अबैध शराब और 7 कि0 ग्रा0 लाहन  बरामद करी । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

1                  मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 46,100/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 3 चालान व 300/-  रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

                                                                                  

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment