प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 04.04.2018
आज दिनाक 04.04.2018 को जिला पुलिस मण्डी में पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चन्द शर्मा ने एक नई मुहिम "क्योंकि जिदंगी है आपकी" योजना जिसकी 31.03.2018 को घोषणा की गई थी के कार्यान्वयन के तहत यातायात नियमों के उलघंन के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने हेतू जिला पुलिस मण्डी व राजकीय वल्लभ कॉलेज मण्डी के एन0सी0सी0 कैडेटस के सहयोग से आज प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य सेरी मंच व भियुली पुल के पास दो टीमों को तैनात किया व आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी । इस मुहिम के दौरान किसी भी चालक का चालान न किया गया है लेकिन उन्हे यातायात नियमों के बारे में अवगत करवाया गया । एन0सी0सी0 कैडेटस ने भी वाहन चालकों को निन्न पहलुओं पर अवगत करवायाः-
Øदो पहिया वाहन चलाते समय दोनो सवार हेलमेट का प्रयोग करें ।
Øवाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।
Øवाहन चलाते समय वैद्य लाईसैन्स का होना सुनिश्चित करें ।
Øनशा करके वाहन न चलाएं ।
Øमुख्य बाजार में गाड़ी को निर्धारित गति सीमा में चलाएं ।
Øगाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें ।
No comments:
Post a Comment