Tuesday, April 17, 2018

Crime Report on 17 April

1.मादक द्रव्य अधिनियम का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 72/18 दिनांक 16-04-2018 अधीन धारा 20,29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0 आ0 सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी SIU सरकाघाट  के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-04-2018 को  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम चोलथरा बाजार  में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो एक मोटरसाईकल न0 HP-54B-4803 सदोट की तरफ से आई तो उपरोक्त मोटरसाईकल को रोक कर चैक किया तो उसमे सफर कर रहै विशाल सपुत्र पवन कुमार निवासी गंगैहडी                    डा0 समीरपुर त0 टौणी देवी जिला हमीरपुर व विक्रान्त सिंह राणा सपुत्र बाबू राम राणा निवासी बाल्ही तहसी ज्वाली जिला कांगडा के कब्जे से 184 ग्राम चरस बरामद हुई ।  मु0 आ0 सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी SIU सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 17.04.2018 अधीन धारा 363,366 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक  शिकायतकर्ता निवासी थुनाग जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2018 को समय करीब 10.00 बजे इसकी बेटी कम्पयुटर सैन्टर जंजैहली के लिये गई थी जो कि घर वापिस न आई है इसने  शक जाहिर किया कि  एक लडका निवासी सुन्दरनगर इसकी लडकी को शादी करने की नियत से भगा ले गया है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

छेडखानी का मामलाः-

2.      अभियोग संख्या 71/18 दिनांक 17.04.2018 अधीन धारा 354, 354(A), 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2018 को समय करीब 04.00 बजे दिन जब यह अपनी गौशाला जा रही थी तो देशराज सपुत्र टिटू राम ने इसे जबरदस्ती  पकडकर  इसके साथ छेडखानी की । उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी  पुलिस चौकी हटली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.आत्महत्या के प्रयत्न का मामलाः-

अभियोग संख्या न0 123/18 दिनांक 16-04-2018 अधीन धारा 309 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर, जिला मण्डी मे एक शिकायतकर्ता मनोज कुमार सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव वीर तुंगल व डा0 वीर   तहसील सदर, जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-04-18 को इसके माता व पिता के बीच लडाई हुई थी दिनांक 16-04-18 को इसकी माता मण्डी गई थी तो इसके पिता ने घर मे जहरीली दवाई खा ली जिस कारण उन्हें बराये इलाज क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी में लाया गया है । स0उ0 नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3.सड़क दुर्घटना का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या न0 32/18 दिनांक 17-04-2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर, जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री गणेश लाल निवासी गांव व डा0 व तहसील चच्योट, जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16-04-18 को समय करीब 10.15 बजे शाम यह अपने अंकल संजय कुमार, मुकेश कुमार, हुकम चन्द, निखिल  के साथ करसोग से चच्योट यदोपति की गाडी न0 HP-32B-1610 मे आ रहे थे तो जब यह कुकडीगलू के पास पहुंचे तो उपरोक्त चालक  गाडी से नियन्त्रण खो बैठा तथा गाडी सडक से नीचे गिर गयी जिस कारण  सभी को  चोटे आयी हैं । मु0आ0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग संख्या न0 87/18 दिनांक 16-04-2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह, जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता भगत राम सपुत्र श्री नानकू राम निवासी गांव धहूंडी व डा0 नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16-04-18 को समय करीब 07.00 बजे सुबह जब यह धौन्धी मे था तो उसी समय एक मोटरसाईकल न0 HP-23A-0878 नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी में आया उपरोक्त मोटरसाईकल मे एक व्यक्ति व एक औरत सफर कर रहै थे  । सडक में गड्डा होने के कारण मोटरसाईकल चालक उपरोक्त मोटरसाईकल से नियन्त्रण खो बैठा जिस कारण पीछे बैठी महिला नीचे गिर गई जिस कारण उसे चोटें आई है ।  मु0आ0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

6.चालान

1.      मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 179 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 14500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान व 600/- रूपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत  05  चालान व 1000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 


No comments:

Post a Comment