Tuesday, April 3, 2018

CRIME REPORT ON 03 APRIL


गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.                  अभियोग संख्या 79/18 दिनाक 03.04.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री प्रकाश चन्द सपुत्र श्री महंत राम निवासी गांव बराल, डा0 तलेट, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.04.2018 को समय करीब 09.45 बजे सुभाष चन्द शिकायत कर्ता के आंगन में आया व शिकायत कर्ता से मारपीट व गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.                  अभियोग संख्या 55/18 दिनाक 02.04.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री मुरारी लाल सपुत्र स्व0 श्री रमन चन्द निवासी गांव व डा0 महादेव, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.04.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम दिक्षित व अक्षय कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की व गाली गलौच किया । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 78/18 दिनाक 03.04.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अभिषेक सपुत्र श्री अब्दुल गनी निवासी गांव बनायक, डा0 भोजपुर, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.04.2018 को समय करीब 10.45 बजे रात यह मोटर साईकल नं0 एच0पी0 22ई-2607 जिसे अमजद उर्फ वीरु चला रहा था व सोहन सिह उर्फ बीटू भी उक्त मोटरसाईकल में पुराना बाजार सुन्दरनगर जा रहे थे, जब ये हमसफर चौक पर पंहुचे तो मोटर साईकल चालक अमजद  बाईक से नियंत्रण खो बैठा जिस कारण ये सभी सड़क पर गिर गये, परिणामस्वरुप इन तीनों को चोटें आई । मु0आ0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

स्त्री लज्जा भंग का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 55/18 दिनांक 02.04.2018 अधीन धारा 354, 509, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.04.2018 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह फिरनू के पास मौजूद थी तो उसी समय 6/7 व्यक्ति दो गाड़ियों में आए व इसके साथ मारपीट शुरु कर दी तथा गाली गलौच किया व इसके साथ छेड़छाड़ की । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 54/18 दिनांक 02.04.2018 अधीन धारा 363, 366 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2018 को इसकी बेटी जो कि नाबालिग है बिना बताए कहीं चली गई व आज तक वापिस घर न आई है । शिकायत कर्ता ने अपनी बेटी को हर जगह तलाश किया परन्तु कहीं न मिली । शिकायतकर्ता को शक है कि एक व्यक्ति इसकी बेटी को शादी करने की नियत से भगा ले गया है । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

घरेलू हिंसा का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 23/18 दिनाक 03.04.2018 अधीन धारा 498ए, 506 भा0द0सं0 महिला पुलिस थाना मण्डी एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि वर्ष 2017 में इसकी शादी मोहाली चण्डीगढ़ में हुई थी । शादी के कुछ समय बाद ही इसका पति शिकायतकर्ता को मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा व इससे 3 लाख रुपये की मांग की तथा शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

1.                  मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिमय के तहत 211 चालान किये तथा 31,000/- रुपये जुर्माना मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों से वसूल किया, कोटपा अधिनिमय के तहत 14 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 1400/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनिमय के तहत 16 चालान व 12,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 


 


No comments:

Post a Comment