Monday, April 23, 2018

CRIME REPORT ON 23 APRIL


1.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.      अभियोग संख्या 75/18 दिनांक 22-04-2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-04-2018 को समय 05.30 बजे शाम जब ये पुलिस पार्टी के साथ गलू मेले  में मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुरजीत सिह पुत्र दिला राम निवासी गाँव रोपाधार डा0 गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर अपनी मीट की दुकान में शराब बेचने का धंधा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी मीट की दुकान में रेड की गई तो इसके कब्जा से 18 बोतल देशी शराब बरामद हुई है ।

 

2.      अभियोग संख्या 79/18 दिनांक 22-04-2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक राज कुमार ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-04-2018 को समय 05.30 बजे शाम जब ये पुलिस पार्टी के साथ मुकाम चैल में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार मुकेश कुमार पुत्र तारा चन्द निवासी झंझैल ड़ा रोपड़ी त0 सरकाघाट की दुकान से  2000 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई है

 

2.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.      अभियोग संख्या 74/18 दिनांक 22-04-2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सेवती देवी पत्नी ठाकुर दास निवासी गांव दमाखपुर  डा0 भांथल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक  22-04-2018 को समय करीब 08.00 बजे प्रात: जब यह अपने खेतों मे काम करने के लिये जा रही थी तो उसी समय योग राज पुत्र पुर्ण चन्द  निवासी  गांव दमाखपुर  डा0 भैथल तहसील करसोग जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट,गाली गलौच की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 बृज लाल , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.        अभियोग संख्या 80/18 दिनांक 23-04-2018 अधीन धारा 452,323147,149,356 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र धर्म दास निवासी गाँव डौह डा0 रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी  हाल सेल्जमेन ठेका दुर्गापुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22.04.2018 को समय 10.00 बजे रात जब यह  अपने दोस्तों के साथ ठेका के अन्दर बैठ कर खाना खा रहे थे तो उसी समय डिम्पल,बबु, ज्ञान चन्द  दुकान के अन्दर घुसकर इन सब के साथ मारपीट  की व ठेका के गले से 419690/- रुपये छीन के ले गये । मुख्य आरक्षी राज कुमार , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

1.      मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 198 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 32,600/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान व 1000/- रूपये जुर्माना व खनन अधनियम के तहत 01 चालान किया व उल्लघंनकर्ता से 500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 

 



No comments:

Post a Comment