Wednesday, April 11, 2018

Crime Report on 11 April

1.बलात्कार का मामला

1.     अभियोग संख्या 44/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 376(2)(N), 506 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी पधर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि एक व्यक्ति निवासी मण्डी से इसके साथ 12 साल से शारीरिक सम्बन्ध बनाये । दिनांक 09-04-18 को  समय करीब 10.00 बजे सुबह वह व्यक्ति इसकी दुकान में आया व व इसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की जब यह चिल्लाने लगी तो उसने इसका मुंह बन्द कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया । उ0नि0 मोहिन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है ।

2.आत्महत्या के दुष्प्रेरण व जारकर्म का मामला

1.     अभियोग संख्या 69/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 306, 497 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में माननीय अदालत के आदेशानुसार एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी पत्नी के एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसके बारे में इसकी पत्नी के परिवार को पहले से पता था जिस व्यक्ति ने इसकी पत्नी को तंग करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकर इसकी पत्नी ने दिनांक 22-02-17 को आत्महत्या कर ली ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

3.स्त्री की लज्जा भंग करने का मामला

1.अभियोग संख्या 69/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 306, 497 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में माननीय अदालत के आदेशानुसार एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी पत्नी के एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसके बारे में इसकी पत्नी के परिवार को पहले से पता था जिस व्यक्ति ने इसकी पत्नी को तंग करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकर इसकी पत्नी ने दिनांक 22-02-17 को आत्महत्या कर ली ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है ।   

2.      

2.मादक द्रव्य अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 21 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम पुंघ में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति सुन्दरनगर की तरफ से पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजीव कुमार सुपुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डा0 बरमाणा जिला बिलासपुर बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 01 ग्राम स्मैक/ चिटा बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

2.     अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम सलाह में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति जवाहर पार्क की तरफ से पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमित कुमार सुपुत्र मस्त राम निवासी गांव व डा0 खुराहल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 23 ग्राम चरस बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

3.     अभियोग संख्या 87/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम सलाह नजदीक तहसील ऑफिस में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति  पीपल के पेड़ के पास बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्की कुमार सुपुत्र रमेश कुमार निवासी गांव ध्वाल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 19 ग्राम चरस बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

3.आबकारी अधिनियम का मामला-

1.     अभियोग संख्या 42/18 दिनांक 11-04-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम व 323 भा0द0सं0  के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार सुपुत्र अमर सिंह निवास बैरी डा0 ब्रांग त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज  थाना हुआ कि इसने आज एक पिकअप नं0 एच पी0 28-2299 को सरौली में रोका जिसमें से144 बोतलें देशी शराब बरामद की तथा उपरोक्त पिकअप का चालक इसके साथ मारपीट करके मौका से भाग गया । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

4.रास्ता रोककर, गाली गलौच तथा मारपीट के मामलें

1.     अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 11-04-18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र प्रेम चन्द निवासी काछली डा0 व त0 सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-04-18 को समय करीब 06.30 बजे शाम सन्नी सुपुत्र नीटू राम निवासी अप्पर लम्बा गांव  व कालू राम सुपुत्र प्रीतम चन्द निवासी टिक्करी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 अश्वनी कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.     अभियोग संख्या 111/18 दिनांक 11-04-18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिला राम सुपुत्र चूढ़ा राम निवासी शिलाकिप्पर डा0 दुदर त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-04-18 को समय करीब 10.00 बजे जब यह ब्रिन्दाबणी में दुकान से बीड़ी खरीद रहा था तो दुकानदार से  किसी बात पर इसकी कहासुनी हो गई जिस पर दुकानदार के नौकर ने इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.     अभियोग संख्या 61/18 दिनांक 11-04-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता यश राणा सुपुत्र राज कुमार निवासी अल्याणा डा0 रोपड़ी त0 सरकाघाट जिला मण्डी हाल किरायेदार शकुन्तला महाजन करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-04-18 को समय करीब 07.00 बजे रात जब यह मामेल से अपने कमरे में जा रहा था तो राहुल, कमलेश व बोबी वहां आये व इसके रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्कों के साथ मारपीट  की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

5.सड़क हादसे का मामला-

1.     अभियोग संख्या 77/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जसमीत सिंह सुपुत्र निरंजन सिंह निवासी नेरचौक त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह दिनांक 10-04-18 को समय करीब 11.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल में गोहर जा रहा था तो एक पिकअप नं0 एच पी0 65-3044इसके आगे जा रही थी तो आगे से गाड़ी को पास देते समय गाड़ी अचानक सड़क से नीचे जा गिरी जिससे पिकअप चालक की मौका पर मौत हो गई । मु0आ0 टेकचन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग क अन्वेषण कर रहे है ।

5.धोखाधड़ी का मामला-

1.     अभियोग संख्या 78/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अरूणा पत्नी अमरजीत सिंह निवासी 49/4 नजद हॉस्पिटल रोड मण्डी त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसका ए0टी0एम0 बदलकर इसके खाते से 6 लाख 40 हजार रूपये निकाल लिये । उ0नि0 नोख राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6.चालान

मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 167 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 34, 800/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 04 चालान व 400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।


No comments:

Post a Comment