Tuesday, April 10, 2018

Crime Report on 10 April

1.ले भगाने का मामला

1.     अभियोग संख्या 66/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी कागंड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-04-18 को यह अपनी बहिन के साथ बरोट धुमने आई थी , जहां एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्ननगर आया व इसकी बहिन को शादी करने की नीयत से भगा ले गया है । स0उ0नि0 कमलेश सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

2.मादक द्रव्य अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 21 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम पुंघ में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति सुन्दरनगर की तरफ से पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजीव कुमार सुपुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डा0 बरमाणा जिला बिलासपुर बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 01 ग्राम स्मैक/ चिटा बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

2.     अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम सलाह में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति जवाहर पार्क की तरफ से पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमित कुमार सुपुत्र मस्त राम निवासी गांव व डा0 खुराहल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 23 ग्राम चरस बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

3.     अभियोग संख्या 87/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम सलाह नजदीक तहसील ऑफिस में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति  पीपल के पेड़ के पास बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्की कुमार सुपुत्र रमेश कुमार निवासी गांव ध्वाल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 19 ग्राम चरस बरामद हुई है ।  स0उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

3.आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 74/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 39 (1) आबकारी अधिनियम  के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुदर्शन कुमार प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 06.00 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम हल्यातर में गश्त पर मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जगदीश चन्द सुपुत्र अमर सिंह निवासी हल्यातर डा0 दसेहड़ा त0 बल्ह जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिससे दौराने चैकिंग 12 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 सुदर्शन कुमार प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

2.     अभियोग संख्या 85/18 दिनांक 09-04-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-04-18 को समय करीब 06.00 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम पुंघ में नाकाबन्दी व  गश्त पर मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्र सिंह सुपुत्र गरजा राम निवासी ध्वाली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिससे दौराने चैकिंग 05 बोतलें देसी शराब बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रह है । 

4.रास्ता रोककर, गाली गलौच तथा मारपीट के मामलें

1.     अभियोग संख्या 75/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गीता देवी पत्नी दुर्गा दास निवासी गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 07.00 बजे सुबह जब यह अपनी बेटी के साथ अपने घर के सामने काम कर रही थी तो उसी समय हेत राम, बसन्ती, कपिल व वन्दना वहां आये व इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट की जिससे इन्हें चोटें आई है । स0उ0नि0 नाजर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग क अन्वेषण कर रहे है ।

2.     अभियोग संख्या 76/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बसन्ती देवी पत्नी हेत राम निवासी गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 07.00 बजे सुबह जब यह अपनी बहू वन्दना के साथ अपने खतों में काम कर रही थी तो उसी समय धनेश्वरी देवी, गीता देवी व मनीष कुमार वहां आये व इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग क अन्वेषण कर रहे है ।

5.सड़क हादसे का मामला-

1.     अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 10-04-18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिवम् सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0 67/06 नेशनल स्ट्रीट लोअर समखेतर सदर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  दिनांक 09-04-18 को यह अपने दोस्त अमन, हिमाशु, दिक्षांन्त के साथ कार नं0 एच पी- 35-3099 में बरोट से वापिस मण्डी आ रहा था तो उपरोक्त कार को हिमांशु चला रहा था तो समय करीब 10.00 बजे रात जब यह गरलोग पंहुचे तो कार चालक हिमांशु उपरोक्त कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार सड़क से नीचे जा गिरी जिससे इन सभी को चोटें आई है । मु0आ0 बलराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग क अन्वेषण कर रहे है ।

 

6.चालान

मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 167 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 34, 800/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 04 चालान व 400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 


No comments:

Post a Comment