यौन-उत्पीड़न, रास्ता रोककर मारपीट करने व धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या न0 86/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 341, 354(ए), 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी रडू जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 29/04/18 को जब यह थ्रैशर ( गेहुं निकालने की मशीन) से वापिस घर आ रही थी तो विनोद कुमार सुपुत्र श्री लश्करी राम, अविनाश सुपुत्र विनोद कुमार, शान्ता देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी, विनोद कुमार व अविनाश ने इसके साथ छेडछाड़ करी व जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या न0 87/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम पिंगला पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रताप चन्द सुपुत्र बाटलु राम गांव अम्बी डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिसकी दुकान से दौराने चैकिंग 17 बोतल देशी शराब व 4 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।
रोड़ हादसे का मामला
अभियोग संख्या न0 77/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री हेम राज गांव भाजरा डाकघर द्रुब्बल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 29/04/18 को जब यह अपनी स्कुटी न0 एच0पी0 29(बी)-3734 से घर जा रहा था तो भट्ठा नामक स्थान पर एक कार न0 एच0 पी0 01 एम-2019 तेज रफ्तारी से आई और उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या न0 26/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0 महिला पुलिस जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि इसकी नाबालिग बेटी दिनांक 21.04.18 को अपनी बड़ी बहन के घर गई थी और दिनांक25.04.18 को इसकी बहन के पति ने इसे मण्डी बस स्टैण्ड पर बस में बापिस घर के बिठाया था । बाद में इसकी बहन को एक व्यक्ति युगल किशोर सुपुत्र ब्रस्तु राम गांव बागा डाकघर बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी (हि0 प्र0 ने फोन करके बताया कि मैने शिकायतकर्ता की बेटी से शादी कर ली है । निरीक्षक अति देवी थाना प्रभारी, महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।
चोरी का मामला :-
अभियोग संख्या न0 72/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति अर्चना सेन पत्नी श्री अनिल सेन गांल काण्डा कुफरी डाकघर प्रैस्सी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 28.04.18 को जब यह बगला-नेरचौक सेवानिवृति प्रोग्राम में गये हुये थे जब दिनांक 29.04.18 को बापिस घर आये तो पाया कि कोई अनजान अपराधी अलमारियों का ताला तोड़कर सोने के गहने व दस हजार रुपये की नकद राशी चुरा के ले गया है । स0उ0नि0 पुष्प राज प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्बेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 160 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 33,400/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 1चालान व 100/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 400/- रुपये वसूल किया गया है ।