Thursday, May 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 MAY


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस  थाना हटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों व  ई0टी0ओ0 रामेश चन्द  के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भांबला  चौंक में मौजूद था तो गाडी न0 (एच0पी065-6681)की तलाशी करने पर ड्राईवर सचिन चन्देल सुपुत्र श्री संजीव चन्देल निवासी पिपली डाकघर ढरवाड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से   1800 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।  उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 

1   अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341,323, 504,506,34 भा0द0स0 पलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप चन्द सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी पटोह डाकघर बल्द्वाड़ा जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.19 को जब शिकायतकर्ता व उसका बेटा अपने खेतों में काम कर रहे थे तो  सोहन लाल अपने परिवार के साथ आया और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2    अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुष्प राज सुपुत्र श्री पदम देव निवासी शोधाधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग  जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.19 को चैन  राम सुपुत्र श्री चमारु राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 95/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री शुंकू राम निवासी जंजैहली डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.05.19 को  राकेश कुमार व  रंजीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 85/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि कुमार सुपुत्र श्री राज कुमार निवास हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.19 को  पूर्ण चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 60/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री ललित कुमार सुपुत्र श्री नागेनद्र पाल निवासी हटौण डाकघर शिवावादार तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनेंक 29.05.19 को जब शिकायतकर्ता अपनी गाडी के साथ आ रहा था तो एक बस न0(एच0पी063-0395) कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर  मार दी । मु0आ0 योगिन्द्रपाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

 

अभियोग संख्या 96/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुलाब  सिंह सुपुत्र श्री पुन्नू राम  निवासी बैलग डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.05.19 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो  लेख राज के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काट लिया ।  स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर  वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 287 चालान व 62,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

No comments:

Post a Comment