ले भागने या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 127/19 दिनांक 15.05.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.05.2019 को शिकायतकर्ता की बेटी घर से बिना बताये कही चली गई तथा अभी तक घर वापिस न आई है । जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी तलाश किया , लेकिन कोई पता न चला सका । स0उ0नि0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 126/19 दिनांक 15.05.19 अधीन धारा 341,323, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ललिता देवी पत्नी रमेश चन्द निवासी बड़गांव की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.05.19 को पुनु राम पुत्र श्री चूहा राम ने गांव बड़गाँव ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 बृजभूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 241 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 46,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये 400/-जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment