Wednesday, May 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 MAY

                                           

 गृह-अतिचार व रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बन्ती देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी गांव बटावर डाकघर बलोह तहसील कोटली  जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.05.19 को लौहकु राम पुत्र अच्छरु राम गांव बटावर डाकघर बलोह तहसील कोटली  जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता  के  घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सचिन न0 887 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 131/19 दिनांक 21.05.19  अधीन  धारा  279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कुमारी सोनम सुपुत्री श्री राजू निवासी शिवाबादार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  दिनांक 21.05.19 को गाडी न0(एच0पी0-01एम0-2696) जिसे राजकृष्ण सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी विधार डाकघर घ्राण चला रहा था तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और जगदीश  सुपुत्र श्री प्यार सिंह निवासी गांव न्यूल डाकघर घ्राण तहसील  सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चोरी का मामला  व प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 132/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 379 भा0द0स0

अभियोग संख्या132/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री अच्छरु राम निवासी थनौट डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.05.19 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी033सी0-4626) जिसे शिकायतकर्ता ने गौशाला के पास पार्क किया था तथा शिकायतकर्ता के भतीजे सेवक राम सुपुत्र श्री खेम चन्द ने  भी अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी033डी0-8307) को  साथ में ही पार्क किया था तथा दिनांक 21.05.19 को शिकायतकर्ता ने पाया कि उपरोक्त दोनों मोटरसाईकिलें  गायब थीं तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति  उपरोक्त मोटरसाईकिलो  को चुरा कर ले गया है । स0उ0नि0 बृज भुषण प्रभाऱी पुलिस चौकी कोटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।        

उपरोक्त अभियोग में चोरीशुदा दो अदद मोटरसाईकिल(एच0पी033सी0-4626)  व( एच0पी033डी0-8307) पल्सर को तीन अभियुक्तों से बरामद कर लिया गया है जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये है  उपरोक्त अभियुक्तो के नाम :- (1)  सन्नी सुपुत्र मोहिन्द्र निवासी वाडी-गुमाणू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 22 साल (2)  कमलजीत सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी शीगलू डाकघर दुद्दर तहसील सदर जिला मण्डी  हि0प्र0 उम्र 18 साल (3) पवन कुमार सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी थनोट डाकघर  सीहली तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 21 साल । 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  163  चालान व  27,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया तथा तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800 रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 13,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment