Tuesday, May 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 MAY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 118/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.19 को जब शिकायतकर्ता अन्य् पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी  पर मुकाम  पुंग  में मौजूद था तो  बस न0 (पी0बी032पी0-3664) की तलाशी करने पर अनूप सुपुत्र श्री मशूल राम निवासी  स्वेदा डाकघर रड्डी तहसील चम्बा जिला चम्बा (हि0प्र0) उम्र 25 साल व विवेक सुपुत्र श्री नागिना चन्द निवासी दुवारना डाकघर धोल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा (हि0प्र0) उम्र 25 साल  के कब्जा से 418 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 44/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी पाखरी डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 141/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चान्दे राम सुपुत्र श्री  पार्वतू राम निवासी रामपुर डाकघर गाडागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को  शिकायतकर्ता अपनी पत्नी को ईलाज के लिये मैडीकल कालेज नेरचौक  लाया था लेकिन समय करीब 7.15 बजे सुबह जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ सड़क को पार कर रहा था तो  एक कार न0(एच0पी0 33डी0-0204)  नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की पत्नी को टक्कर मार दी  जिस कारण उसे  चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  136/19 दिनांक 27.05.19  अधीन  27.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश पुत्र श्री आत्मज राम लछन लिलारी भरौली ,लिलारी भरौली मउनाथ भंजन (उतर प्रदेश) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक26-5-2019 को जब शिकायतकर्ता बस न0 HP 66- 2769 HRTC मनाली से जलन्धर जा रहा था तो स्थान तल्याहड़ के पास  एक मोटरसाईकिल न0 HP 33 A -9021 तेज रफ्तारी से रिवालसर की तरफ से आय़ा और बस को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 गुलाव सिह न0 405 अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1        अभियोग संख्या 49/2019 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्री पीरु राम सुपुत्र श्री कातकू राम निवासी धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.05.19 को   बहादुर सिंह सुपुत्र श्री कातकू राम निवासी धनोटू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0, ब्रेहस्ती देवी व सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा  341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पार्वति देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द निवासी जलपैहड डाकघर शीरु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.05.19 को पवना देवी ने दीवार बनाकर शिकायतकर्ता का आने-जाने का रास्ता बन्द कर दिया तथा निर्मला देवी व पूजा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  312 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 93,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 7000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

  

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment