Wednesday, May 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 MAY

                                               

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आई0आई0टी0 कैम्पस कमान्द  में मौजूद था तो  ललित कुमार सुपुत्र श्री रेन्छू राम निवासी नालन डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की।  स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 81/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 341, 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति फूला देवी पुत्री श्री राम सिह निवासी गाँव व डा0 कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को मीना देवी पत्नी व विमला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 देशराज न0931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना के मामले

  1      अभियोग संख्या 59/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री मेघ सिंह निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.19 को  शिकायतकर्ता ने  नगवाईं  मन्दिर  के साथ अपनी गाडी न0 (एच0पी028ए0-4105)  को पार्क किया था तथा उसी समय एक कार न0( सी0एच0-01एन0बाई0-22) मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी से आई  और शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        मुकदमा न0 138/19 दिनांक 28/5/19अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  इन्द्र सिंह पुत्र श्री राम लाल गांव व डाकघर पधियुं तहसील सदर जिला मण्डीकी शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को  अपनी मोटरसाईकिल (HP 33 E 5171)  से घर जा रहा था तो स्थान चाम्बी के पास  एक कार (HP 30-3481) नेर चौक की ओर से बड़ी तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल पर  सवार शिकायतकर्ता व उसके भाई को चोटें  आई हैं । उ0 नि0 मोहन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3     अभियोग संख्या 58/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 304(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  शेर सिंह सुपुत्र श्री लोधी राम निवासी बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 27.05.19 को शिकायतकर्ता का किरायेदार घनश्याम सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी  अपने काम से स्कूटी न0 (एच0पी0 34सी0-6198) लेकर ज्वालापुर  के लिये गया था लेकिन वापिस न आया   दिनांक 28.05.19 को शिकायतकर्ता को पता चला कि उपरोक्त स्कूटी औट-ज्वालापुर  रोड के बीच सडक से करीब 200 मीटर नीचे  दुर्घटनाग्रस्त हालत मे पडी है तथा घनश्याम सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 मृत हालत में ज्वालापुर पनारसा रोड के पास पडा है । स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर  वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  278 चालान व  65,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व  700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व  6100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                      

 

No comments:

Post a Comment