Thursday, May 2, 2019

CRIME REPORT ON 02 MAY


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 01.05.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मछ्याल में मौजूद था तो कौशल्या पत्नी श्री केसर सिंह निवासी डाकघर चलारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  157 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 34/19 दिनांक 01.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मजाखल में मौजूद था तो किशोरी लाल सुपुत्र श्री रुकम चन्द निवासी मजाखल डाकघर जरोल तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 01.05.19अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.05.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पपलोग में मौजूद था तो  एम चन्द सुपुत्र श्री भूप सिंह निवासी बटाही डाकघर पटडीघाट तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 69/19 दिनांक 02.05.19 अधीन धारा 498(ए0), 452, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कृष्णा देवी पत्नी ओम चन्द निवासी गाँव व डा0 गियूण तहसील धर्मुपर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता ने बर्ष 2018 में अपनी बेटी आशा देवी की शादी पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ रोबिन सिह सुपुत्र श्री गँगा राम गाँव त्योल डाकघर बिंगा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ((हि0प्र0) के साथ की थी परन्तु शादी के कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के दामाद रोबिन सिंह, उसकी माता प्रोमिला देवी, ससुर गंगा राम ने शिकायतकर्ता की बेटी को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा दिनाक 30.04.19 को शिकायतकर्ता व  उसके घर वालों के साथ मारपीट की तथा शिकायतकर्ता व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 तिब्बती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1        अभियोग संख्या 38/19 दिनांक 02.05.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरि चन्द सुपुत्र श्री खीमे राम  निवासी सील्लि कानी डाकघर कमान्द  जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि  बलदेव सुपुत्र श्री शेष राम निवासी सिल्ली कानी डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 अमृत लाल न0 413 प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या  96/19 दिनांक 01.05.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टेकचन्द सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी धरनाशी डाकघर कलहौड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.05.19 को अनन्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक सेवक के कार्य मे बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 01.05.19 अधीन धारा 353, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तिलक राज सुपुत्र श्री रविन्द्र  राम निवासी हराबोई तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता  आई0पी0एच0 विभाग में बतौर बेलदार काम करता है तथा दिनांक 27.04.19 को जब शिकायतकर्ता डियूटी पर था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी हराबोई तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आत्महत्या का मामला

दिनांक 01.05.2019 समय 11.34 रात  पुलिस थाना गोहर में सिविल अस्पताल गोहर से सूचना प्राप्त हुई कि  एक महिला नारा देवी पत्नी श्री गोविन्द राम निवासी गांव तरौण डाकघर स्यांज तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0)उम्र 36 साल को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है । सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना गोहर द्वारा मु0आ0 विरेन्द्र कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर को उपरोक्त के सन्दर्भ में  अस्पताल भेजा गया था । पर्यवेक्षक अधिकारी थाना गोहर श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, उप पुलिस अधीक्षक मण्डी ने भी मौका पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है । शव का पोस्ट-मार्टम लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक से करवा कर शव वारसान को  अन्तिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है, नियमानुसार पारिवारिक सदस्यों के व्यान कलमबन्द किये गये हैं, प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का होना पाया जा रहा है, पारिवारिक सदस्य को इस घटना के सन्दर्भ में कोई शक न है । पुलिस फिर भी आत्महत्या के  सही कारणों का पता लगाने में प्रयासरत है ।     

 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 233 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 47000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  2 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से  4700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                             

          

No comments:

Post a Comment