Monday, May 13, 2019

CRIME REPORT ON 13 MAY


  सड़क-दर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या न0 40/19 दिनांक 12.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जनकराज सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी भटवाड़ी डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.19 को जब शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार  प्रेम  व जनक के साथ गाडी न0(एच0पी0-01डी0-3598) में सवार होकर घटासनी से पधर जा रहा था जिसे ड्राईवर सुरेन्द्र कुमार चला रहा था जब ये घटासनी के थोड़ा आगे पहुंचे तो उपरोक्त ड्राईवर ने तेज गति के कारण गाड़ी पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण गाडी सड़क से करीब 200 मीटर नीचे चली गई तथा गाडी में सवार सरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री बृजलाल निवासी लखवांण तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0), जनकराज सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी भटवाड़ी डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0), प्रेम सिंह सुपुत्र श्री साधू राम निवासी रोपडू तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) व संजय कुमार सुपुत्र श्री देवराज निवासी धरेहड़ तहसील पधऱ जिला मण्डी (हि0प्र0) को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 कमलेश सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या107/19 दिनांक 12.05.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेर सिंह सुपुत्र श्री हिरदु राम निवासी डोहग डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  पपलू राम सुपुत्र श्री रुप लाल, भीम सिंह सुपुत्र श्री ईश्वर दास, अनिल कुमार व चमन  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या न0 135/19 दिनांक 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पंकज कुमार सुपुत्र श्री जसबन्त सिंह निवासी सल्याणी तहसील नुरपुर जिला कांगड़ा हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.19 को जब शिकायतकर्ता मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-33डी0-8546) पर सवार होकर स्थान दादर के लिये जा रहा था तो  एक कार न0 (एच0पी0 33डी0-8546) तेज रफ्तारी के साथ आई  और मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी  जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं ।  मु0आ0 रुप लाल न0 56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 159 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 33,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया ।

 

                                                                                                   

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment