Sunday, May 12, 2019

Crime Report on 12 May

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 134/19 दिनांक 11.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 11.05.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सयोहली में मौजूद था तो  देशराज सुपुत्र स्वर्गीय श्री गुरिया राम निवासी सयोहली डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  2 लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 77/19 दिनांक 11.05.19 अधीन धारा  363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  10.05.19 को शिकायतकर्ता की बेटी टेलरिंग का काम सीखने गई थी परन्तु घर वापिस न आई है जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कही पर न मिली तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कृष्ण सुपुत्र श्री बुधि सिंह निवासी जन्डरोंह, शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है ।  स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 92/19 दिनांक 11.05.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रजनी देवी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी गधयाणी डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.19 को  कान्ता देवी पत्नी श्री जयकर्ण ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 224 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  43,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment