Monday, May 6, 2019

Crime Report on 06 May

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 05.05.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक  संजीव कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो राहुल ठाकुर सुपुत्र श्री सीता राम ठाकुर निवासी बोबर डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 21 साल के कब्जा से 1.71 ग्रांम हैरोइऩ (चिट्टा) बरामद किया । मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम  का मामला

1        अभियोग संख्या 129/19 दिनांक 05.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 कर्ण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.19 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मंझयाली में मौजूद था तो बन्ती देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी धाना डाकघर खखडियाणा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  850 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 कर्ण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 73/19 दिनांक 06.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री महिन्द्र सिंह फोरेस्ट रेंज आफीसर पांगणा वर्तमान में प्रभारी एस0एस0टी0-3 करसोग-26 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.05.19 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम खिलया-कुफरी मे मौजूद था तो एक जीप न0( एच0पी0 30-5765)जो कि चुराग से काण्डा की ओर जा रही थी , की तलाशी करने पर ड्राईवर संजय कुमार सुपुत्र श्री रामलाल निवासी खमारला डाकघऱ सपनोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  48 बोतलें अंग्रेजी शराब, 24 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।  स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 37/19 दिनांक 05.05.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेमराज ठाकुर सुपुत्र श्री मंगल सिंह निवासी चेलोधार डाखकघर शिवथाना तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.19 को जब शिकायतकर्ता खेमसिंह के साथ कार न0(एच0पी087-0374) पर  सवार होकर जा रहा था तो  एक अन्य कार न0 (एच0पी032बी-3487) जो कि शिकायतकर्ता की कार के आगे-2 चल रही थी,  जब यह कदौण के पास पहुंचे तो  उपरोक्ता कार सडंक से पीछे की ओर हटी और सडक से करीब 400/500 मीटर नीचे जा गिरी  जिस कारण कार में सवार  कवंर सिंह, किशन चन्द, प्रेम राज, रोशन लाल व चिरन्जी लाल की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य को चोटें आई हैं ।  उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1    अभियोग संख्या 103/19 दिनांक 05.05.19 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शिव राम सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी बरोटी तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.19 को  रवि कुमार व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 104/19 दिनांक 05.05.19 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी रातोग डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.19 को  रवि कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 186 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  41,600 /-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 24 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 2400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से  4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

No comments:

Post a Comment