एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 83/19 दिनाँक 27.05.2019 अधीन धारा 18,20,29 मादक पदार्थ अधिनियम व धारा 181, 192,196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिद्रनगर जिला मण्डी में निरिक्षक/प्रभारी संदीप शर्मा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.05.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम गलू में नाकाबन्दी मौजूद था तो एक अल्टो कार नं. एच.पी. 01सी-0612 को चैक करने पर गाडी में सवार तुले सिंह सपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी बनाल, डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू, सतीश सिंह सपुत्र श्री किशोर सिंह निवासी धनपतन डाकघर मटलाहर तहसील ज्वाली जिला काँगडा के कब्जा से 6 किलो 324 ग्राम चरस व 413 ग्राम अफीम बरामद की । निरिक्षक/प्रभारी संदीप शर्मा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 82/19 दिनाँक 26.05.2019 अधीन धारा 323,325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता उमा देवी पत्नी श्री जिया लाल निवासी फिरनू डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2019 को यह जंगल में बकरियां चराने गई थी तभी वहां पर शिकायतकर्ता के पति ने इससे मारपीट की । स.उ.नि. जीत राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 202 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 53,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment