Saturday, August 25, 2018

Crime Report

मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 262/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर कुमार  निवासी भरयारा तहसील सदर जिला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 उपेन्द्र गुलेरिया ने श्याम लाल, राजकुमार व कश्मीर सिंह  के साथ मारपीट करी जिस कारण कश्मीर सिंह को चोटें आई हैं।मु0आ0 मुकेश पाठक न0 904 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

नशा निवारण समिति 

आज पुलिस लाईन में श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में नशा निवारण समिति का गठन किया गया जिसमें श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, कुमारी निवेदिता नेगी, भा.प्र.से. (प्रोवेशनर), श्री सुनील कुमार, प्रभारी पुलिस थाना सदर, उ.नि. रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी तथा मण्डी शहर के लगभग 70 गणमान्य लोग उपस्थित थे । वैठक में  समाज में बढते नशे के कारोबार को रोकने वारे विस्तृत चर्चा की गई व उपयोगी सुझाव गणमान्य लोंगों द्वारा दिये गये । अधोहस्ताक्षरी द्वार वतलाया गया कि  नशा निवारण समिति के तहत समाज के सभी तबकों महिला मण्डल,युवक मण्डल,मिडिया,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,व्यापार मण्डल,टैक्सी व ट्रक आपरेटर युनियन सहित एक्स सर्विस मैन को इसमें शामिल किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव समय-2 पर देने के लिए आग्रह किया गया व नशा निवारण  समिति के गठन करने के उद्देश्य पर  भी प्रकाश डाला गया :-

उद्देश्य

1 युवा  पीढी को नशे से रोकना:-

आज का युवा नशे की लत में बुरी तरह से फंस चुका है जिन्हें नशे से रोकने के लिए थाना स्तर पर नशा निवारण  समिति  गठित करके समाज की विशेष तौर पर युवा वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करना है ।

2 आम जनता को नशे के प्रभाव से जागरुक करवाना:-

नशा निवारण  समिति के गठन का उद्देश्य  आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव  से अवगत करवाना है । नशे से न केवल शारीरिक हानि होती है बल्कि आर्थिक रुप से भी नुकशान  होता है  जो परिवार के साथ देश की  अर्थव्यव्स्था को भी खोखला कर देती है।

 3  नशे के कारोबार से जुडे व्यक्तियों की सूचना इक्ट्ठा करना :-

  नशा निवारण समिति के गठन का एक उददेश्य यह भी है कि समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिशिचिच करके जनता का पुलिस पर अधिक विश्वास बनाया जा सके और उनके माध्यम से नशा के कारोबार से जुडे व्यक्तियों की सूचना अधिक से अधिक प्राप्त की जा सके ।

 4 भाँग व अफीम की खेती के बारे में  सूचनाओं का संकलन एवं खेती को नष्ट करने हेतू जनसहयोग ।

 समिति का उददेश्य हिमाचल प्रदेश में भाँग एवं अफीम की खेती के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करना एवं इस खेती को नष्ट करने में  पुलिस की सहायता कर  भविष्य में इस प्रकार की  खेती को  रोकने हेतू जनसहयोग सुनिशित करना भी  है । 

 

 नशा निवारण  समिति में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निम्नलिखित सुझाव बैठक में दिये गये :-

Ø     नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को  नशा निवारण केन्द्र में  सुधार हेतू भेजा  जाये ।

Ø     नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये  लोगों को आगे आकर   मिलकर  कोशिश करनी पडेगी ।

Ø   स्कूल के शिक्षक भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकते हैं ।

Ø    Drug  Peddler से  पुलिस सख्ती से निपटे ।

Ø   नशे की गिरफ्त में  आये व्यक्ति  की उचित counselling की जाये ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में 120 वाहनों के चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  17,100/- रुपये जुर्माना व कोटपा  अधिनियम के अधीन6 चालान व 600 /- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अधीन 3 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

No comments:

Post a Comment