Sunday, August 26, 2018

Crime Report on 26 Aug


 गृहअतिचार व  मारपीट करने  का मामला

1.     अभियोग संख्या 147/18 दिनांक 25.08.2018 अधीन धारा 451,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री सतीश कुमार  सपुत्र श्री मंगत राम निवासी गांव व डाकघर तनेहड, तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.08.2018 को  समय करीब 8.50 बजे रात जब यह  कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर  के पास खडा था  तो अक्षय भरोटिया, मिर्जा व शील्लू  वहां पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा गालियां निकाली। उसके बाद उपरोक्त व्यक्ति शिकायतकर्ता के क्वार्टर नजदीक कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर में भी आये व खिडकियों के शीशे तोडे कर चले गये।   उ.नि. केहर सिंह अन्वेषणधिकारी जोगिन्द्रनगर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 26.08.2018 अधीन धारा 452,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री ईश्वर सिंह  सपुत्र श्री बुधे राम निवासी गांव शिवारी डाकघर धवेहर, तहसील बालीचौकी , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.08.2018 को  समय करीब 8.30 बजे रात जब यह  अपने घर पर मौजूद था तो योग राज , टोडर मल व नूप राम वहां पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व गालियां निकाली। स.उ.नि. श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी  बालीचौकी इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 227/18 दिनांक 25.08.2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकाय़तकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी नाबालिग वेटी दिनांक 23.08.2018 से गायब है, व शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । उ.नि. नोक राम  अन्वेषणधिकारी  थाना बल्ह इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 151 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा खनन धिनियम के अन्तर्गत 3.चालान 21,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                       

                                                                               

No comments:

Post a Comment