आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 233/18 दिनांक 01.08.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.08.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बीर में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजू राम सुपुत्र श्री कांसी राम निवासी गांव करवार, डाकघर बीर तुंगल तहसील सदर, जिला मण्डी अवैध रुप से शराब को पैग के माध्यम से बेचता है, मौका से पुलिस ने अवैध रुप से देशी शराब की एक बोतल, एक अधिया व एक क्वार्टर अबैध रुप से उपरोक्त संजू राम के कब्जा बरामद की । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 125/18 दिनांक 31.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0दं0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण लाल सपुत्र श्री प्रेमु निवासी गाँव व डाकघर सोमा कोठी,तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह दिनाँक 31.07.2018 समय करीब 4.45 बजे शाम जीप नं. HP62-2116 में शिमला जा रहा था जिसे राम गोपाल सपुत्र श्री शंकर दास निवासी गाँव रोपड़ी, डाकघर पोखी तहसील चला रहा था जब जीप बाटा बेहाली पहुंची तो एक मोटरसाईकिल नं. पी0बी0-10-सी0टी0-5666 करसोग की तरफ से आया जिसे उपरोक्त जीप चालक ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सवार गोविन्द राम को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 177/18 दिनांक 01.08.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी स्नेहा ठाकुर सुपुत्री श्री राकेश कुमार निवासी जबोठ डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.07.18 को सरकाघाट कालेज के पास सडक को पार कर रही थी तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 38(ए0)-6040 तेज रफतारी से आया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 कमल कान्त न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
विशेष नोट:-
पुलिस विभाग द्वारा 01.08.2018 से 31.08.2018 तक गुमशुद्धा व्यकितयों को तलास करने हेतू एक राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके सन्दर्भ में मण्डी पुलिस ने आज दिनांक 2-08-2018 को पुलिस लाईन मण्डी में एकदिवशीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया । इस अभियान में गुमशुदा व्यकितयों को तलाश करने के लिए गठित की गई विशेष टीमों के लिए विभिन्न थानों से नियुक्त 32 पुलिस कर्मचारियों नें भाग लिया । इस कार्यशाला श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मण्डी, श्री चन्द्र सिंह ठाकुर (चेयरमेन, बाल कल्याण समिति, मण्डी ) व श्री नवीन चन्द्र सहायक न्यायवादी मण्डी द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपरोक्त विषय के बारे मॆं आवश्यक जानकारी व दिशा-निर्देश दिये गये ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनिय के अन्तर्गत 269 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से 81,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के तहत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment