Tuesday, August 14, 2018

CRIME REPORT ON 14 AUG.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 139/18 दिनांक 13.08.18 अधीन धारा 21,29  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.08.18 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शियुरी में मौजूद था तो शशि शर्मा सुपुत्र श्री रामेश चन्द निवासी सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 28 साल व करण कटोच सुपुत्र श्री महिन्द्र सिंह निवासी पथीर तहसील नगरोटा-बांगवा  जिला कांगड़ा (हि0प्र0 उम्र 26 साल के कब्जा से  8 ग्रांम हैरोईन बरामद की। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 56/18 दिनांक 13.08.18 अधीन धारा 39 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 मोहनजोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  जंजैहली में मौजूद था तो  कमल सिंह सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी कटेरु डाकघर सलगवारा तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की ।स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं  

2    अभियोग संख्या 131/18 दिनांक 13.08.18 अधीन धारा 39 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  उ0नि0 निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  13.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम केलोधार में मौजूद था तो ओम प्रकाश सुपुत्र श्री दौलत राम निवासी मनसाना डाकघर चौरीधार तहसील करसोग जिला के कब्जा से  1125 मी0 लि0 देसी शराव बरामद की।  उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 186/18 दिनांक 14.08.18 अधीन धारा174 (ए0) भा0द0स पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 14.08.18 को उन्होने जफर अली सुपुत्र श्री हामिद साह निवासी हुसैनगन्जल डाकघर केरा तहसील साहबाद  जिला रामपुर उम्र 40 साल को  स्थान स्वारघाट  जिला विलासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है जो कि अभियोग संख्या172/13 दिनांक 1.08.13 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में बांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0 सुन्दरनगर द्वारा  दिनांक 28.06.16 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था ।मु0आ0वीरेन्द्र कुमार न0 892  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  101 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  13,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान  व 1000 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                               


No comments:

Post a Comment