Thursday, August 16, 2018

CRIME REPORT ON 16 AUG.


 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या  252/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सौलीखड्ड में मौजूद था तो शशि पालसरा सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी नलोह डाकघर लागधार कोटली जिला मण्डी हि0 प्र0 के कब्जा से 3.82 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 254/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 20 व 8(ए0)  मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के गश्त पर मुकाम सांम्बल  में मौजूद था तो 1). जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी थिनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 42 साल 2). हेत राम सुपुत्र श्री देवी सिंह निवासी बथौन डाकघर गम्भरखड़ड् तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 25 साल 3). दीनु राम निवासी नन्द लाल निवासी बथौन डाकघर गम्भरखड्ड तहसील बल्ह  जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 24 साल के कब्जा से  710 ग्रांम चरस  बरामद की  जोकि कार न0 एच0पी0 28-6066 से कटौला से मण्डी की ओर आ रहे थे मु0आ0 विशाल कंवर न0 63  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 213/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लेदा में मौजुद था तो  तुलसी राम सुपुत्र श्री हेम सिंह निवासी खुड़डी डाकघर गुरकोठा  तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 8 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के  मामले

 1  अभियोग संख्या 250/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 रमेश प्रभारी पुलिस चौकी शहर  के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुहडा मोहल्ला में मौजूद था तो कमलेशर सुपुत्र श्री नारशी दास निवासी हाउस न0 199/04 सुहडा मुहल्ला  मण्डी  के कब्जा से 2250 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की ।  उ0नि0 रमेश प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 251/18 दिनांक 15.08.18 अधीन  धारा  39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम  गोखडा में मौजूद था तो  राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी सुखशाल डाकघर समराहन तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से  4000 मी0 लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 253/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 रमेश प्रभारी पुलिस चौकी शहर  के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  ओम प्रकाश सुपुत्र श्री  राम सिंह निवासी  भ्यारठा तहसील बल्ह  जिला मण्डी के कब्जा से 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की ।  उ0नि0 रमेश प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 140/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में नि0 संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर   के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम  बीर  में मौजूद था तो  राम  लाल  सुपुत्र श्री रुदी राम निवासी भीयरु डाकघर एहजू  तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी  के कब्जा से 7 बोतल देसी  शराब बरामद की ।  उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5        अभियोग संख्या 189/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0  हरीशचन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर  के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो   सुभाष चन्द्र सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी सनोह डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से  4500 मी0लि0  देसी  शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 हरीशचन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6        अभियोग संख्या 211/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0  राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी  गागल के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुम्मी बाजार में  मौजूद था तो कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी छतरु डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से   5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी  गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 

7        अभियोग संख्या 212/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 39  हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लेदा में मौजुद था तो   पुर्ण चन्द सुपुत्र श्री धर्म सिंह निवासी  तरयाम्बली डाकघर कठयाहण तहसील बल्ह  जिला मण्डी के कब्जा से  7 बोतल देसी शराब की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सरकारी सम्पति  को नुक्सान  पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 134/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 39 पी0डी0पी0 एक्ट पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री आत्मा राम सुपुत्र श्री हुक्म चन्द कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पांगणा  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसके सरकारी आबास की  खिड्कियां तोड़ दी गई हैं।  शिकायतकर्ता को सन्देह है कि हरीश कुमार सुपुत्र श्री कमल निवासी पांगणा ने उसके सरकारी निवासी की खिडकियां तोडी हैं । मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत  84  चालान    उल्लंघनकर्ताओं  से  9,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/-  रुपये  जुर्माना  बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7200/- रुपये जुर्माना बसूल किया गया है ।

 

                                                                                                     


No comments:

Post a Comment