आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सालगी में मौजूद था तो नन्द लाल सुपुत्र श्री ठाकुर सिंह निलासी बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 136/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम केलोधार में मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री नेत राम निवासी सेरी-बांगलो तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 55 बोतलें देसी शराब बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 198/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम रखोहा में मौजूद था तो विनोद कुमार सुपुत्र श्री हरभज सिंह निवासी हसाल तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 2625 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे है
4 अभियोग संख्या 257/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टनचला मौजूद था तो कमल देव सुपुत्र श्री राम सिंह निलासी टनचला डाकघर शिवाबदार जिला मण्डी के कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5 अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम भांवला में मौजूद था तो प्यारे लाल सुपुत्र श्री मस्तू राम निवासी भांवला जिला मण्डी के कब्जा से 700 मी0लि0 अंग्रजी बरामद की । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे है
महिला से छेड़छाड़ का मामला
अभियोग संख्या 256/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 451, 354, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को पिंकु व कालिया ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ गाली-गलौच व मारपीट की तथा शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ भी की । स0उ0नि0 स्वरुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ले भागने या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 219 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पूलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को सुबह शिकायतकर्ता की बेटी पढाई के लिये गई थी परन्तु घर बापिस न आई है । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 194/ 18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डैहर बाजार में मौजूद था तो पाया कि श्याम लाल सुपुत्र श्री परस राम निवासी बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सड़क पर कबाड का ढेर लगाया था, जिस कारण पैदल चलने वालों व यातायात के लिये बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 282 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 40,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है । कोटपा अधिनिनयम के अन्तर्गत 18 चालान व 1800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 8000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment