Wednesday, August 22, 2018

CRIME REPORT ON 22 AUG.

                   


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 105/18 दिनांक 21.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0 सतीश कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मौजूद था तो  विनोद कुमार सुपुत्र श्री अच्च्छर सिंह निवासी सतरेहड़ डाकघर व तहसील धर्मुपर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  750 मी0लि0 देसी शराब व 400 मी0 लि0 अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 सूरम सिंह  प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

     अभियोग संख्या 137/18 दिनांक 22.08.18 अधीन धारा 451,506, 506, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीन कुमार सुपुत्र श्री चन्द्र मोहन निवासी चाकली तहसील नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.18 को शिकायतकर्ता सेरी-बांगलो में अपने किराये के मकान मे मौजूद था तो  बोध सिंह, नारायण सिंह व अन्य ने शिकायतकर्ता के आंगन में आकर उसके व पत्नी के साथ  गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी भी दी ।  मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1       अभियोग संख्या 198/18 दिनांक 22.08.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सीता राम सुपुत्र श्री जोगिन्द्र राम निवासी सौल डाकघर भटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शेर सिंह व उसकी पत्नी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की  ।स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या  258/18 दिनांक 21.08.18 अधीन धारा 323, 324 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मित्तर देव  सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी  पहारनु डाकघर कमांद तहसील पधर  जिला मण्डी हि0 प्र0  हाल में  दुकानदार समखेतर मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.18 को  जीत कुमार व नितिन कुमार नशा हालत में  शिकायतकर्ता की  दुकान के नजदीक आपस में  झगड़ने लगे जिस कारण जीत कुमार को चोटें आई हैं ।  मु0आ0 श्याम लाल न0 926 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3        अभियोग संख्या 104/18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अम्बे देवी पत्नी श्री दलीप चन्द निवासी कलोगा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 20.08.18 को  सतीश सुपुत्र श्री तारु राम निवासी कलोगा तहसील धर्मपुर ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सतीश कुमार  न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के  तहत 147 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से  18,100/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 


No comments:

Post a Comment