एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 180/18 दिनांक 02.08.18 अधीन धारा 20 मादक-पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपा-ठाठर में मौजूद था तो मनोज कुमार उर्फ राँकी सुपुत्र श्री कुलदीप राम निवासी रोपा-ठाठर डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी के कब्जा से 1.730 मि0 ग्रा0 स्मैक बरामद की । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभिय़ोग संख्या 179/18 दिनांक 02.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.08.18 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खलग में मौजूद था तो नीतू देवी पत्नी अश्वनि कुमार निवासी जाम्बला तहसील सुन्दरनगर के कब्जा से 15000 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभिय़ोग संख्या 180/18 दिनांक 02.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुड्डीधार में मौजूद था तो निक्का राम सुपुत्र श्री शरण निवासी गुड्डीधार डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4500 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान कारित करने का मामला
अभियोग संख्या 126/18 दिनांक 02.08.18 अधीन धारा 341भा0द0स0 व अधीन धारा 03 पी0डी0पी0 अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भोला दत्त सुपुत्र श्री राम दत्त निवासी देलग डाकघर सोमा-कोठी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.07.18 को भीमा राम ने कुम्हरला के पास सरकारी सडक पर पत्थर फैंककर व सड़क को खोदकर सड़क को अवरुद्व कर दिया । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर बल्बा करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 02.08.18 अधीन धारा 147, 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम चन्द सुपुत्र श्री आलम चन्द निवासी बनाला डाकघर औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.08.18 बनाला के पास गगनदीप, मनीष सिंह पवन राणा, अभय चौहान व तरसेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 71,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया हैं तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment