Tuesday, August 21, 2018

CRIME REPORT 21 AUG.


 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 197/18 दिनांक 20.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री युनुस मोहम्मद सुपुत्र श्री अब्दुल गफुर निवासी डीनक़ डाकघर कनैड़ जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.18  जब यह हलेल मे मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल (ए0/फ0) तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल न0 एच0पी031(ए0)-7294 को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 248 वाहनों के चालान व 25,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                 

 

 

No comments:

Post a Comment