Thursday, August 23, 2018

Crime Report on 23 Aug

 आबकारी अधिनियम के  मामला

अभियोग संख्या 145/18 दिनांक 22.08.2018 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2018 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तुलाह में मौजूद था तो  पवन कुमार सुपुत्र श्री       नरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर तुलाह तहसील लडबडोल जिला मण्डी  के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर  मारपीट करने  का मामला

          अभियोग संख्या 106/18 दिनांक 23.08.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री राज पाल  सपुत्र श्री  आशा राम , निवासी झांगी, तहसील संधोल , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 22.08.2018 को  कशमीर सिंह सपुत्र श्री भागमल व उसके भाई ने शिकायतकर्ता का उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व गालियां निकाली।  स.उ.नि. बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक दुर्घटना का मामला

          अभियोग संख्या 125/18 दिनांक 23.08.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री उतम चन्द सपुत्र श्री हंस राज  निवासी गांव क्यारगी धार, डाकघर जयदेवी, तहसील , सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 23.08.2018 को  जब यह महादेव की तरफ जा रहा था तो कार नं. एच.पी. 31-ई-5165 ने मोटर साईकिल नं. एच.पी. 31-बी-5165 को टक्कर मार दी जिससे रोशन लाल सपुत्र श्री सीता राम  को चोटें आई हैं  । मु.आ. विनोद कुमार नं.18 अन्वेषणाधिकारी  थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 109 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 16,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3.चालान 300 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                       

No comments:

Post a Comment