आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या187/18 दिनांक 14.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में नि0 गुरबचन सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम संगाहण मे मौजूद था तो चन्नी लाल सुपुत्र श्री चरणु राम निवासी संगाहण डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । नि0 गुरबचन सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 14.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चामुनाला मे मौजूद था तो मोहन सिंह सुपुत्र श्री नर्मदा निवासी अलसिंधी तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 249/18 दिनांक 14.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सदयाणा मे मौजूद था तो गिरधारी लाल सुपुत्र श्री परस राम निवासी सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मी0लि0अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आग द्वारा नुक्सान कारित करने का मामला
अभियोग संख्या 194/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जुल्फी राम मडियाल सुपुत्र श्री जीवन राम निवासी जुकैण डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक11.08.18 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0 एच0पी0 28-4086 नवाही के नजदीक रोड़ साईड पार्क करी थी परन्तु दिनांक15.08.18 को शिकायतकर्ता ने पाया कि उसकी कार पूरी तरह से जल गई है । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सार्वजनिक सम्पति को नुक्सान पहुंचाने का मामला
अभियोग संख्या 90/18 दिनांक14.08.18 अधीन धारा 3 पी0डी0पी0 अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुप लाल जे0ई0 पी0डब्यु डी0 सैक्शन पधर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ठेकेदार उत्तम सिंह चौहान ने बल्ह के नजदीक सड़क को खोदकर सार्वजनिक सम्पति को नुक्सान पहुंचाया है । स0उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ले भागने या भगा ले जाने का मामला
1 अभियोग संख्या 188/18 दिनांक 15.08.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.08.18 कोई नामालुम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी व उसकी सहेली को भगा कर ले गया है । उ0नि0 अश्वनि कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 209/18 दिनांक 14.08.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13/14.08.18 से उसका बेटा कहीं चला गया है तथा आज दिन तक घर वापिस न आया है। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 186 वाहनों के चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 29,300/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया हैं ।
No comments:
Post a Comment