आपराधिक अतिचार व रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 189/18 दिनांक 11.08.18 अधीन धारा 447, 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगत राम सपुत्र श्री लोखा राम निवासी नजदीक व्लॉक कलौनी सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.08.18 जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में कार्य कर रहा था तो वीना देवी व वर्फी देवी वहां पर आई व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु. आ. विजय कुमार नं. 866 अन्णवेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 190/18 दिनांक 11.08.18 अधीन धारा 447, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती वीना देवी पत्नी श्री प्रताप सिंह निवासी कलश, डाकघर एवं तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.08.18 जब शिकायतकर्ता अपने घर में कार्य कर रही थी तो जगत राम शिकायतकर्ता के खेतों में आया व सब्जियों को उखाडना शुरु कर दिया जब जगत राम को इस बारे पुछा गया तो उसने शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता की सास की पिटाई कर दी । मु. आ. विजय कुमार नं. 866 अन्णवेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 46/18 दिनांक 12.08.18 अधीन धारा 323, 504, 506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रेमलता पत्नी श्री मनोहर लाल निवासी रानी-की-बाईं डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 10.08.18 को शिकायतकर्ता के बेटे अजय कुमार ने शिकायतकर्ता को पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राम चन्द्र न0 877 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 12.08.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता अजय कुमार सपुत्र श्री डलु राम निवासी चुनाहन, तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.08.18 को जब यह अपने दोस्त के मोटर साईकिल पर घर जा रहा था तो मुकाम मसोह के पास मारुति कार नं. HP31B-6291 के चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण कार ने उनके मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । मु0आ0 दिनेश कुमार नं. 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 135/18 दिनांक 11.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खुडबैहरु में मौजूद था तो धर्मेन्द्र भूषण सुपुत्र श्री प्रेम नाथ निवासी मझवारनु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद की । निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
चालान
मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 201 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया गया ।
.
No comments:
Post a Comment