Friday, August 31, 2018

CRIME REPORT ON 31 AUG.


 सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 204/18 दिनांक 30.08.18 अधीन धारा279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि शर्मा सुपुत्र  श्री सन्त राम निवासी बटोह डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 29.08.18 को जब यह  पत्नी के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहा था तो अभिषेक सुपुत्र श्री विजय कुमार निवासी पट्टा ने शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी।स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 149/19 दिनांक 31.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सवारु देवी पत्नी श्री रमेश कुमार निवासी गरोडू तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि जब शिकायतकर्ता घर आ रही थी तो गरोडू के पास  एक कार जोगिन्द्रनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आई  और आशा देवी को टक्कर मार दी । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।         

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 205/18 दिनांक 30.08.18 अधीन धारा 363  भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  एक  शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 29.08.18 को शिकायतकर्ता की बेटी कालेज के लिये गई थी परन्तु वापिस घर न आई है । उ0नि0 पृथ्वी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  इस मामले का अन्वेषण कर रहे है हैं।

 मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 148/18 दिनांक 30.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोहित कुमार सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी ग्वाला तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.08.18 को रामलाल  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0अनिल कुमार न0 412  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल इस  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं  ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 226 वाहनों के चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 22,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 4950/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

 

Thursday, August 30, 2018

CRIME REPORT ON 30 AUG.

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या105/18 दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम जीरो चौक बालीचौकी  में  मौजूद था तो  नरेश कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी पाली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी  के कब्जा से 180 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 श्याम लाल  प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 अभियोग संख्या 203/18दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 498(ए0),342, 323,व506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में श्रीमति प्रियंका पत्नी श्री माजिद मोहम्मद निवाली नगला डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता के पति, सास व ससुर  दहेज की मांग करके उसे  शारीरिक व मानसिक  रुप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग  संख्या 270/18 दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 341, 342, 323,504,506, 34 भा0द0स0पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  अंशुल सेन सुपुत्र श्री  नवीन  सेन निवासी भराड़ी डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.08.18 राजा व दिक्षु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट  की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 227 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से  24,100/- रुपये जर्माना तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

Wednesday, August 29, 2018

CRIME REPORT ON 29 AUG.

 जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या न0 202/18 अधीन धारा 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीतू कुमारी पत्नी श्री कर्म सिंह निवासी कश डाकघर घेरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चुन्नी लाल सुपुत्र श्री शिवराम निवासी कश डाकघर घेरा  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने  शिकायतकर्ता को जान से मारने का धमकी दी । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  257 वाहनों के चालान व उललंघनकर्ताओं से 64,000/- जुर्माना  व कोटपा अधिनियम के अन्तगर्त 4 चालान व 400/- व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

Tuesday, August 28, 2018

Crime Report on 28 Aug

 


 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 104/18 दिनांक 27.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0  व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बीरु राम सुपुत्र श्री कर्मु निवासी शाहरा डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.08.18   जब शिकायतकर्ता अपने बेटे के साथ  झलौगी के पास  सड़क को पार कर रहा था तो   औट की तरफ से एक कार तेज ऱफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता के बेटे को टक्कर मार दी  । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

          अभियोग संख्या 130/18 दिनांक 28.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी में शिकायतकर्ता श्रीमति धनी देवी सुपुत्री परश राम निवासी भुलाना डाकघर जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.08.18 को चन्द्रा देवी अपनी बेटियो के साथ आई और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान स मारने की धमकी भी दी।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 249 वाहनों  के चालान   व उल्लंघनकर्ताओं से  30,000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                   

Monday, August 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 AUG.


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 27.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गशत् पर मुकाम  ठारु में मौजूद था तो  सन्तोखा राम सुपुत्र स्वर्गीय श्री मलाघर निवासी ठारु डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब  बरामद की । स0उ0नि0  राजेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1        अभियोग संख्या  264/18 दिनांक 27.08.18 अधीन धारा 341, 323,  504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री विपिन कुमार सुपुत्र श्री महेन्द्र  सिंह निवासी सरयारी डाकघर मझवाड़ तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.18  महेन्द्र सिंह निवासी मझवाड़ तहसील सदर जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान  से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 निर्मल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस  चौकी पण्डोह मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 174/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कांशी राम सुपुत्र श्री परमा राम निवासी तारगली डाकघर सेरी कोठी तहसील निहरी जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनांक  25.07.18 को दिला राम सुपुत्र श्री ठुन्नु राम निवासी खतयाडी  डाकघर सेरी-कोठी जिला मण्डी  ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 सड़क –दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 139/18 दिनांक 27.08.18 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  श्री भगत राम सुपुत्र श्री टिक्का राम निवासी मरोग्रा डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी  की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.08.18  को  एक कार न0 एच0पी0-01एम0- 2298 जिसे  ड्राईवर प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी मरोग्रा डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी  चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और काफनु के पास उपरोक्त कार 150 मीटर  सड़क से नीचे  चली गयी  जिस कारण  उपरोक्त ड्राईवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 बलबीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।


 

 उपेक्षापूर्ण  कार्य  करना व जान से मारने की धमकी  का मामला

अभियोग संख्या 103/18 दिनांक 26.08.18 अधीन धारा 336, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रीतु देवी पत्नी श्री हेमदास निवासी ब्राहुथाच डाकघर कलहनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.08.18 को जब शिकायतकर्ता पशुओं को चरा रही थी तो मनी राम सुपुत्र श्री डोले राम निवासी हरनाच डाकघर कलहनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता के उपर पत्थर फैंका व उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24  घण्टों में  मोटर वाहन के अन्तर्गत 76  चालान व  उल्लंघनकर्ताओ से  7000/- रुपये बसूल किये  तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                     

                                                                                     

 

 

 

 

 

 

 

.

 

 

Sunday, August 26, 2018

Crime Report on 26 Aug


 गृहअतिचार व  मारपीट करने  का मामला

1.     अभियोग संख्या 147/18 दिनांक 25.08.2018 अधीन धारा 451,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री सतीश कुमार  सपुत्र श्री मंगत राम निवासी गांव व डाकघर तनेहड, तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.08.2018 को  समय करीब 8.50 बजे रात जब यह  कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर  के पास खडा था  तो अक्षय भरोटिया, मिर्जा व शील्लू  वहां पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा गालियां निकाली। उसके बाद उपरोक्त व्यक्ति शिकायतकर्ता के क्वार्टर नजदीक कन्या विद्यालय जोगिन्द्रनगर में भी आये व खिडकियों के शीशे तोडे कर चले गये।   उ.नि. केहर सिंह अन्वेषणधिकारी जोगिन्द्रनगर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 26.08.2018 अधीन धारा 452,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री ईश्वर सिंह  सपुत्र श्री बुधे राम निवासी गांव शिवारी डाकघर धवेहर, तहसील बालीचौकी , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.08.2018 को  समय करीब 8.30 बजे रात जब यह  अपने घर पर मौजूद था तो योग राज , टोडर मल व नूप राम वहां पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व गालियां निकाली। स.उ.नि. श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी  बालीचौकी इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 227/18 दिनांक 25.08.2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकाय़तकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी नाबालिग वेटी दिनांक 23.08.2018 से गायब है, व शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । उ.नि. नोक राम  अन्वेषणधिकारी  थाना बल्ह इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 151 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा खनन धिनियम के अन्तर्गत 3.चालान 21,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                       

                                                                               

Saturday, August 25, 2018

Crime Report

मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 262/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर कुमार  निवासी भरयारा तहसील सदर जिला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 उपेन्द्र गुलेरिया ने श्याम लाल, राजकुमार व कश्मीर सिंह  के साथ मारपीट करी जिस कारण कश्मीर सिंह को चोटें आई हैं।मु0आ0 मुकेश पाठक न0 904 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

नशा निवारण समिति 

आज पुलिस लाईन में श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में नशा निवारण समिति का गठन किया गया जिसमें श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, कुमारी निवेदिता नेगी, भा.प्र.से. (प्रोवेशनर), श्री सुनील कुमार, प्रभारी पुलिस थाना सदर, उ.नि. रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी तथा मण्डी शहर के लगभग 70 गणमान्य लोग उपस्थित थे । वैठक में  समाज में बढते नशे के कारोबार को रोकने वारे विस्तृत चर्चा की गई व उपयोगी सुझाव गणमान्य लोंगों द्वारा दिये गये । अधोहस्ताक्षरी द्वार वतलाया गया कि  नशा निवारण समिति के तहत समाज के सभी तबकों महिला मण्डल,युवक मण्डल,मिडिया,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,व्यापार मण्डल,टैक्सी व ट्रक आपरेटर युनियन सहित एक्स सर्विस मैन को इसमें शामिल किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव समय-2 पर देने के लिए आग्रह किया गया व नशा निवारण  समिति के गठन करने के उद्देश्य पर  भी प्रकाश डाला गया :-

उद्देश्य

1 युवा  पीढी को नशे से रोकना:-

आज का युवा नशे की लत में बुरी तरह से फंस चुका है जिन्हें नशे से रोकने के लिए थाना स्तर पर नशा निवारण  समिति  गठित करके समाज की विशेष तौर पर युवा वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करना है ।

2 आम जनता को नशे के प्रभाव से जागरुक करवाना:-

नशा निवारण  समिति के गठन का उद्देश्य  आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव  से अवगत करवाना है । नशे से न केवल शारीरिक हानि होती है बल्कि आर्थिक रुप से भी नुकशान  होता है  जो परिवार के साथ देश की  अर्थव्यव्स्था को भी खोखला कर देती है।

 3  नशे के कारोबार से जुडे व्यक्तियों की सूचना इक्ट्ठा करना :-

  नशा निवारण समिति के गठन का एक उददेश्य यह भी है कि समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिशिचिच करके जनता का पुलिस पर अधिक विश्वास बनाया जा सके और उनके माध्यम से नशा के कारोबार से जुडे व्यक्तियों की सूचना अधिक से अधिक प्राप्त की जा सके ।

 4 भाँग व अफीम की खेती के बारे में  सूचनाओं का संकलन एवं खेती को नष्ट करने हेतू जनसहयोग ।

 समिति का उददेश्य हिमाचल प्रदेश में भाँग एवं अफीम की खेती के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करना एवं इस खेती को नष्ट करने में  पुलिस की सहायता कर  भविष्य में इस प्रकार की  खेती को  रोकने हेतू जनसहयोग सुनिशित करना भी  है । 

 

 नशा निवारण  समिति में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निम्नलिखित सुझाव बैठक में दिये गये :-

Ø     नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को  नशा निवारण केन्द्र में  सुधार हेतू भेजा  जाये ।

Ø     नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये  लोगों को आगे आकर   मिलकर  कोशिश करनी पडेगी ।

Ø   स्कूल के शिक्षक भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकते हैं ।

Ø    Drug  Peddler से  पुलिस सख्ती से निपटे ।

Ø   नशे की गिरफ्त में  आये व्यक्ति  की उचित counselling की जाये ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में 120 वाहनों के चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  17,100/- रुपये जुर्माना व कोटपा  अधिनियम के अधीन6 चालान व 600 /- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अधीन 3 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

Friday, August 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 AUG.


उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 100/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.08.18 को उन्होने दीपक सिंह सुपुत्र श्री हरबजन सिंह निवासी हाउस न0 285 बार्ड न0 6 राजासंशी तहसील अजानाला जिला अमृतसर (पंजाब) को पकडने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 20/2012 दिनांक 6.03.2012 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 196 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट में बांछित था तथा जिसे दिनांक 8.06.18 को माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0 कोर्ट न0-3 मण्डी द्वारा उद्वघोषित अपराधी घोषित किया गया था।  मु0आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

सड़क-दुर्घटना का मामला

2        अभियोग संख्या 128/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री झाणु राम निवासी बन्थाल डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.18 को जब यह सरकारी बस न0 एच0पी0 28ए0-7297 में सवार होकर ब्रोखडी की ओर जा रहा था तो पण्डार की ओर से एक कार न0 पी0बी0-65-ए0एस0-5217 तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त बस से टकरा गई जिस कारण तीन महिलाओं को चोटें आई हैं ।मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

 3  अभियोग संख्या 71/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 498(ए0), 323, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा कुमारी पत्नी श्री मोहन लाल निवासी जहल तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति व रिश्तेदार शिकायतकर्ता को लगातार दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक रुप से  प्रताड़ित व मारपीट  करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं । मु0आ0 हुमेन्द्र सिंह न0 895  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 127/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.18 को शिकायतकर्ता की भतीजी स्कूल के लिये गई थी परन्तु अभी तक बापिस न आई है तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति  उसकी भतीजी को भगा ले गया है ।  स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 138/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 3 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.18 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांथल में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री हरदेव राम निवासी बकानी डाकघर शंकर देहरा तहसील थुनांग जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  चीते की खाल बरामद की । स0उ0नि0 साहिब सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन  अधिनियम के तहत  173 चालान व 24,700/- रुपये  जुर्माना उल्लंघनकर्ताओं से बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अधीन 11 चालान व  1100/- रुपये जुर्माना  व खनन अधिनियम के तहत 1 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                                                    

 

 

Thursday, August 23, 2018

Crime Report on 23 Aug

 आबकारी अधिनियम के  मामला

अभियोग संख्या 145/18 दिनांक 22.08.2018 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2018 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तुलाह में मौजूद था तो  पवन कुमार सुपुत्र श्री       नरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर तुलाह तहसील लडबडोल जिला मण्डी  के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर  मारपीट करने  का मामला

          अभियोग संख्या 106/18 दिनांक 23.08.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री राज पाल  सपुत्र श्री  आशा राम , निवासी झांगी, तहसील संधोल , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 22.08.2018 को  कशमीर सिंह सपुत्र श्री भागमल व उसके भाई ने शिकायतकर्ता का उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व गालियां निकाली।  स.उ.नि. बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक दुर्घटना का मामला

          अभियोग संख्या 125/18 दिनांक 23.08.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री उतम चन्द सपुत्र श्री हंस राज  निवासी गांव क्यारगी धार, डाकघर जयदेवी, तहसील , सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 23.08.2018 को  जब यह महादेव की तरफ जा रहा था तो कार नं. एच.पी. 31-ई-5165 ने मोटर साईकिल नं. एच.पी. 31-बी-5165 को टक्कर मार दी जिससे रोशन लाल सपुत्र श्री सीता राम  को चोटें आई हैं  । मु.आ. विनोद कुमार नं.18 अन्वेषणाधिकारी  थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 109 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 16,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3.चालान 300 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                       

Wednesday, August 22, 2018

CRIME REPORT ON 22 AUG.

                   


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 105/18 दिनांक 21.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0 सतीश कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मौजूद था तो  विनोद कुमार सुपुत्र श्री अच्च्छर सिंह निवासी सतरेहड़ डाकघर व तहसील धर्मुपर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  750 मी0लि0 देसी शराब व 400 मी0 लि0 अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 सूरम सिंह  प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

     अभियोग संख्या 137/18 दिनांक 22.08.18 अधीन धारा 451,506, 506, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीन कुमार सुपुत्र श्री चन्द्र मोहन निवासी चाकली तहसील नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.18 को शिकायतकर्ता सेरी-बांगलो में अपने किराये के मकान मे मौजूद था तो  बोध सिंह, नारायण सिंह व अन्य ने शिकायतकर्ता के आंगन में आकर उसके व पत्नी के साथ  गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी भी दी ।  मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1       अभियोग संख्या 198/18 दिनांक 22.08.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सीता राम सुपुत्र श्री जोगिन्द्र राम निवासी सौल डाकघर भटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शेर सिंह व उसकी पत्नी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की  ।स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या  258/18 दिनांक 21.08.18 अधीन धारा 323, 324 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मित्तर देव  सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी  पहारनु डाकघर कमांद तहसील पधर  जिला मण्डी हि0 प्र0  हाल में  दुकानदार समखेतर मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.18 को  जीत कुमार व नितिन कुमार नशा हालत में  शिकायतकर्ता की  दुकान के नजदीक आपस में  झगड़ने लगे जिस कारण जीत कुमार को चोटें आई हैं ।  मु0आ0 श्याम लाल न0 926 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3        अभियोग संख्या 104/18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अम्बे देवी पत्नी श्री दलीप चन्द निवासी कलोगा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 20.08.18 को  सतीश सुपुत्र श्री तारु राम निवासी कलोगा तहसील धर्मपुर ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सतीश कुमार  न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के  तहत 147 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से  18,100/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 


Tuesday, August 21, 2018

CRIME REPORT 21 AUG.


 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 197/18 दिनांक 20.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री युनुस मोहम्मद सुपुत्र श्री अब्दुल गफुर निवासी डीनक़ डाकघर कनैड़ जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.18  जब यह हलेल मे मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल (ए0/फ0) तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल न0 एच0पी031(ए0)-7294 को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 248 वाहनों के चालान व 25,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                 

 

 

Monday, August 20, 2018

Crime Report on 20 August

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.08.18 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पठानकोट चौंक पर मौजूद था तो  एक स्कुटी न0  एच0पी040सी0-8450 की तलाशी लेने पर आकाश  सुपुत्र श्री रामेश निवासी बढोह रोड़ नगरोटा-बंगवा जिला कांगडा उम्र 20 साल व बीनु राम सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी क्वाड़ी डाकघर नगरोटा-बगवां जिला कांगडा  हि0प्र0 उम्र 22 साल के कब्जा से 150 ग्रांम चरस बरामद की ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1      अभियोग संख्या 103/18 अधीन धारा 19.08.18 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी बनेहरडी डाकघर पेहड़ तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी के  के कब्जा से3750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।  उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 92/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो  पवन कुमार सुपुत्र श्री धुरु राम निवासी खानी डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतल देसी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व बल्बा करने का मामला

1      अभियोग संख्या 59/18 दिनांक 20.08.18 अधीन धारा 341, 323, 147, 149, 356 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.18 को ईन्द्र सिह अपने दोस्तो के साथ  आया  और शिकायतकर्ता  को रोककर उसकी कार  एच0पी0 32-3584 की तोड़-फोड़ की तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषष कर रहे हैं ।

 

 

 

2      अभियोग सख्या 220/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुब्जा देवी पत्नी श्री तारा चन्द निवासी धरवाहन डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.18  रामेश चन्द सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी धरवाहन डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 नोख सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 चालान

         मण्डी पुलिस  ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत 142  वाहनों के चालान व 23,600 रुपये जुर्माना  उल्लंघनकर्ताओं से बसूल किया गया व  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व 7500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                       


Sunday, August 19, 2018

Crime Report on 19 August


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  00नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  सालगी में मौजूद था तो  नन्द लाल सुपुत्र श्री ठाकुर सिंह निलासी  बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा  से  10 बोतलें देसी शराब बरामद की । स00नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 136/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार  प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम केलोधार में मौजूद था तो  पवन कुमार सुपुत्र श्री नेत राम निवासी सेरी-बांगलो तहसील करसोग जिला मण्डी  के कब्जा से 55 बोतलें  देसी शराब बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 198/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स00नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम रखोहा में मौजूद था तो विनोद कुमार सुपुत्र श्री हरभज सिंह निवासी हसाल तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 2625 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।स00नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे है

4        अभियोग संख्या 257/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे स00नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टनचला मौजूद था तो  कमल देव सुपुत्र श्री राम सिंह निलासी टनचला डाकघर शिवाबदार जिला मण्डी के कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब बरामद की । स00नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5        अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0  लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम भांवला में मौजूद था तो प्यारे लाल  सुपुत्र श्री मस्तू राम निवासी भांवला जिला मण्डी  के कब्जा से  700 मी0लि0 अंग्रजी बरामद की । उ0नि0  लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली  मामले का अन्वेषण कर रहे है

 

  महिला से छेड़छाड़ का मामला

          अभियोग संख्या 256/18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 451, 354, 323, 504, 506, 34 भा000 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.08.18 को  पिंकु  व कालिया  ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके  शिकायतकर्ता    उसके पति के साथ गाली-गलौच  व मारपीट की तथा शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ भी की ।  00नि0 स्वरुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  ले भागने या भगा ले जाने का मामला

          अभियोग संख्या 219 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 363 भा000 पूलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को  सुबह शिकायतकर्ता की  बेटी पढाई के लिये गई थी परन्तु घर बापिस न आई है । मु00 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

          अभियोग संख्या 194/ 18 दिनांक 18.08.18 अधीन धारा 283 भा000 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु00 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डैहर बाजार में मौजूद था तो पाया कि  श्याम लाल सुपुत्र श्री परस राम निवासी बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने  सड़क पर कबाड का ढेर लगाया था, जिस कारण पैदल चलने वालों व यातायात के लिये बाधा उत्पन्न हो रही थी ।  मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 282 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  40,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है । कोटपा अधिनिनयम के अन्तर्गत 18 चालान  1800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 8000/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।