Saturday, June 9, 2018

Crime Report on 9 June

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 42/18 दिनांक 09.06.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी बेटी  दिनांक 8.06.18 को स्कूल के लिये गई थी  परन्तु अभी घर वापिस न आई है तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालुम व्यक्त उसकी बेटी  को भगा ले गया है । उ0नि0 सुरेन्द्र  शर्मा  प्रभारी थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने  के मामले

1        अभियोग संख्या 141/18 दिनांक  8.06.18 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  मे शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र सिंह पाल गांव व डाकघर नेरचौंक  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  विहारी लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जमालदीन न0 4 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 142/18 दिनांक 8.06.18 अधीन धारा 323, 325 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  मे शिकायतकर्ता श्री दया राम निवासी  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनेश कुमार सुपुत्र श्री  नीलमणी गांव व डाकघर सिद्वकोठी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3   अभियोग संख्या 143/18 दिनांक  9.06.18 अधीन धारा 341, 323.504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्रीमति सावित्री देवी पत्नी श्री  बलदेव राज गांव व डाकघर गौसाली डाकघर कथ्युण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 08.06.18 को किरणा, खेम चन्द व सोनु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विनोद कुमार न0 883 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 161 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से  31,100जुर्माना बसूल किया गया है ।


No comments:

Post a Comment