Friday, June 22, 2018

CRIME REPORT ON 22 JUNE


  रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान ले मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या160/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दुनीचन्द सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बाल्ट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि प्रभुदयाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 विकास कुमार न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग सख्या 100/18 दिनांक 21.06.18 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस  थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  सुलेमान अन्सारी सुपुत्र श्री शेर मोहम्मद गांव व डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.18 को रवि चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0  प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3          अभियोग संख्या70/18 दिनांक 22.06.18अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  दीवान चन्द सुपुत्र श्री माघु राम गांव डाकघर धन्यार बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  गोपाल सिंह, चमन लाल व देवांशी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 110/18 दिनांक 21.06.18 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री  मस्त राम गांव माठा-थाना डाकघर  पजलंग तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.18 को माजिद खान ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 111/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री माजिद खान  सुपुत्र श्री गुलाब खान गांव समौड़ डाकघर  बल्ह कनवर तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायतकर्ता  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.18 को  नाजिम खान, अली सैन, नजीर खान व गुलजार मोहम्मद ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 69/18 दिनांक 22.06.18अधीन धारा 323, 354, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 21.06.18 को दिवान चन्द सुपुत्र श्री माघु राम, तारापति सुपुत्र श्री चैतरु राम, खेम सिंह सुपुत्र परम देव, योग राज सुपुत्र श्री मान दास  ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  बालीचौकी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-हादसे का मामला

अभियोग संख्या 146/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नेत्र सुपुत्र श्री सन्तराम गांव राठौआ डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 21.06.18 को समय करीब 11.30 बजे रात एक मोटरसाईकिल बस-स्टैण्ड सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी के साथ आया और  सिनेमा चौंक सुन्दरनगर के पास स्कूटी न0 एच0पी082-0340  को टक्कर मार दी । उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 30,500/- रुपये  जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।                                               

                                                                                                       

    

                                     

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment