Friday, June 1, 2018

CRIME REPORT ON 01 JUNE


  गृह-अतिचार, मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला

अभियोग संख्या 128/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 452,324, 307 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री बहादुर सिंह गांव तलवांडी डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 31.05.18 को दलीप कुमार ने शिकायतकर्ता के कमरे में घुसकर उसके व उसकी पत्नी इन्दिरा के साथ मारपीट की तथा दरात लेकर जान से मारने की कोशिश की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 120/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 451,323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता कुमारी उर्मिला देवी सुपुत्री श्री रोशन लाल सुपुत्री श्री  सुहडु राम गांव सन्याहरु डाकघर  भांवला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 29.05.18 को लक्ष्मीचन्द , सन्तोष कुमार और सोनू ने  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  उ0नि0 अश्वनी प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्या 98/18 दिनांक 31.05.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुकका पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 31.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ममेल मे मौजूद था तो  दीवान चन्द सुपुत्र श्री जगत राम गांव कनी- मण्डलाह डाकघर  व तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से 11 बोतल देसी शराब बरामद की।  स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 138 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 29,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 6 चालान व 600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                            

 

 


No comments:

Post a Comment