Friday, June 29, 2018

CRIME REPORT ON 29 JUNE

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र पाल सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पटाण्डी डाकघर  गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 जब यह घर में उपस्थित था तो रात 10.30 बजे उसने किसी गाडी के गिरने की आवाज सुनी  तथा घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि एक कार न0 पी0बी0-ए0एच0(टी0)-5843 सड़क से 60-70 मीटर नीचे गहरी खाई मे चली गई है तथा उपरोक्त कार के चालक को चोटे आई हैं। मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 104/18 दिनाक 28.06.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाक 28.06.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ओकल में मौजूद था तो  राजकुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह  राम निवासी ओकल डाकघर चौकी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा  से 7 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।           

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मेंउ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि विवेक कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कुठेडा डाकघर देव-ब्राड़ता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी जो कि अभियोग संख्या 327/16 दिनांक 19.12.18 अधीन धारा 451, 323, 506 में  माननीय अदालत ए0 सी0जे0एम0 सरकाघाट द्वारा दिनांक 28.06.18 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था को गिरफ्तार  किया । उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 154/18अधीन धारा 28.06.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  मे शिकायतकर्ता श्री  बलदेव सुपुत्र श्री नानकु राम निवासी रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.06.18 को  तुलसी राम व राकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 कमलेश न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 155/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 452, 354,354 (ए0), 354(बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 को जब शिकायतकर्ता घर में मौजूद थीं तो मिस्टर भुति ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ करी।  उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बल्द्वाड़ा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी  पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के  तहत 198 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 30,300 /- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।


No comments:

Post a Comment