Tuesday, June 5, 2018

Crime Report on 05 June

  महिला के  प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 58/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा  498(ए) व 323 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमति सोमा देवी पत्नी श्री लोहारु राम गांव व डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतककर्ता की शादी लोहारु राम सुपुत्र श्री चतर सिह के साथ हुई है ।  दिनांक 02.06.18  को शिकायतकर्ता का पति  नशा शराब में घर आया तथा शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक रुप से यातना दी जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 विनोद कुमार न0 915 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सड़ुक-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 173/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर में शिकायतकर्ता  श्री  हितेश कुमार सुपुत्र श्रीमति कश्मीर सिंह गांव फागला  डाकघर सलेहर  तहसील  कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 04.06.18 को जब यह मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहा था तो  किसान वैटनरी हास्पिटल के पास  मुरारी लाल सुपुत्र श्री चुहरु राम गांव भटेरी डाकघर साईगलु अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी033 ए0-3237 पर तेज रफ्तारी के साथ आया और झुझी देवी पत्नी श्री मंगत राम  गांव  नलसन डाकघर साईगलु  को टक्कर मार दी ।  मु0 आ0 अमृत लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 64/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर में शिकायतकर्ता  श्रीमति  बवली देवी पत्नी श्री संजय कुमार  गांव तराणू डाकघर बथेरी तहसील कटौला जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 04.06.18 को जब  शिकायतकर्ता    ड्राईवर चमन लाल  स्कूल बस न0 एच0पी0 65 -6133 से  बच्चो को स्कूल ले जा रहे थे  तो एक मोटरसाईकिल  न0 एच0पी0 33 डी0-0465  तेज गति से  आरंग की तरफ से आया और  स्कूल बस से टकरा गया जिस कारण मोटरसाइकिल सवार सहित एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं ।   मु0 आ0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1        अभियोग संख्या 135/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ममता देवी पत्नी श्री हेम राज गांव  भौर डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायतर पर पंजीकृत थाना हुआ कि  गीता देवी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 05.06.18  अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायत श्रीमति  गंगी देवी पत्नी श्री हरि सिंह गांव मचकेहर डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  आज दिनांक 05.06.18 को राहुल, अतुल व विधि सिंह  व रुमला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम करने का मामला

अभियोग संख्या 136/18 दिनांक 05.06.18  अधीन धारा  39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0  प्रेम चन्द   अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बी.बी.एम.बी. झील कपाही मौजूद था तो जीप नं. एच.पी.32 बी.-0931 से 456 देशी शराब की बोतलें उदित ठाकुर सपुत्र हेम राज निवासी गाँव तिऊंसी, डाकघर जहल, तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से बरामद की । स0उ0नि0  प्रेम चन्द   अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 196 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से  54,500/- रुपये  जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  6 चालान व 600 रुपये जुर्माना बसूल किया गया है ।

                                                                  


No comments:

Post a Comment