Wednesday, June 20, 2018

CRIME REPORT 20 JUNE


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 187/18 दिनांक 20.06.18 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक  20.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी  मुकाम भ्युली एन0एच0-21 पर मौजूद था तो कार न0 एच0पी0 69-2323 की तलाशी के दौरान (1)पुरंजन सुपुत्र श्री बम्बर ठाकुर निवासी घुमारवीं जिला विलासपुर (हि0प्र0) (2)आकाश सुपुत्र श्री अमित कुमार हाउस न053दियारा सैक्टर तहसील सदर बिलासपुर (3) अमन सुपुत्र श्री विजय कुमार निवासी झाखड़ी जिला शिमला (4) अभिषेक सुपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी चन्दपुर  जिला विलासपुर के कब्जा से  498 ग्राम चरस बरामद की। निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 145/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0  हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर में मौजूद था तो डन्डु राम सुपुत्र श्री लाला राम गांव जयोर डाकघर जाबंला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4500 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0  हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 74/18 दिनांक 20.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0  रमेश चन्द पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सजाओपिपलु में मौजूद था तो  ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री  सुख देव गांव करनोहल डाकघर सिजाओपिपलु जिला मण्डी के कब्जा से  12 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0  रमेश चन्द  प्रभारी पुलिस चौकी  टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 186/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में स0उ0नि0  राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी कोटली  जिला मण्डी  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर ढवाहन मे मौजूद था तो  गगन कुमार सुपुत्र श्री हेम सिंह गांव ढवाहन तहसील कोटली जिला मण्डी के कब्जा से 375 मि0ली0 अंग्रेजी  शराब  बरामद की । स0उ0नि0 गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 


4        अभियोग संख्या 156 /18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0  राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  लोअर सकरोहा में मौजूद था तो  संजय कुमार सुपुत्र श्री महैन्द्र सिंह गांव व डाकघर  सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0  राजकुमार   प्रभारी पुलिस चौकी  गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 107/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 354(डी0) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.18 को  शिकायतकर्ता के मोबाईल पर एक  नामालुम  व्यक्ति ने  अश्लील एस0एम0एस0 किया था । स0उ0नि0 पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 105/18 दिनांक18.06.18 अधीन धारा 420, 494, 406, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री मंगत राम गांव पतरौण डाकघर गंगोती तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी  दिनांक 9.11.2017 को बलजीत कौर के साथ हुई थी। बाद में शिकायतकर्ता को यह पता चला कि बलजीत कौर पहले से ही तलाकशुदा है । दिनांक 06.02.2018 को बलजीत कौर अपने मायके गई परन्तु वापिस न आई । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी क मामल

1        अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 341, 323, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनूप शर्मा सुपुत्र श्री सदानन्द शर्मा गांव सरोआ टिक्कर डाकघर चकली  तहसील नाहन जिला सिरमौर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.06.18 को  तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा बार( दुकान) का शीशा तोड़ दिया।  मु0 आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 106/18 दिनांक 20.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति फुला देवी पत्नी श्री  महेन्द्र लाल  गांव चगरधार डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.18 को  शिकायतकर्ता की ननद ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 184/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम सुपुत्र श्री भीम सैन ठाकुर गांव धनोग डाकघर  नसलोह तहसील सदर जिला जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.06.18 को रिंकु गांवल रोपरु  जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 लछमी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5          अभियोग संख्या 154/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  चन्द्रमणी सुपुत्र श्री प्रेमसुख  गांव भौर डाकघर कनैड़  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि गौरव, गिन्नी व गौरव के पिता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6          अभियोग संख्या 155/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुज्जू राम गांव व डाकघर  चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि प्रभु राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जमालदीन न0 4 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 185/18 दिनांक 19.06.18 अधीन धारा 279, 337भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाल सिंह सुपुत्र श्री शान्तलु राम गांव टाण्डी डाकघर मराठु तहसील  साड़रा  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.06.18 को  एक मारुति वैन न0 एच0पी024बी0-0858 तेज गति से आई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण कौश्लया देवी पत्नी श्री राज कुमार गांव चन्दैश को चोटें आई हैं । मु0 आ0 रोहित कुमार न0 8 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 190 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 66,500/- रुपये  जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अधीन  4 चालान व 4500/- रुपये व जुर्माना  18,600 बसुल किया गया है ।                                        

 

                                                                                                                               

 

 



 

 

 

 

 

 

 


 


No comments:

Post a Comment