Saturday, June 23, 2018

CRIME REPORT ON 23 JUNE


 रास्ता रोककर  मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

 1    अभियोग संख्या 112/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे  श्रीमति गीता देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द जसवाल निवासी साण्डा डाकघर उटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को संजीव कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह न0 873 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र  विश्न चन्द गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 को शशि कुमार  सुपुत्र  जगदीश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 140/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341,323,506  भा0द0स0  पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज सुपुत्र मेहर सिंह निवासी नैण  डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को  देशराज सुपुत्र श्री नन्द लाल गांव कालश डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 77/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री संजीव कुमार गांव डगवानी डाकघर कोठुआं तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को राकेश कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम गांव चांदपुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार का मामला

1        अभियोग संख्या 141/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 448, 504,34 भा0द0स0  पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति तृप्ता देवी  पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी  रोपा-ठाठर डाकघर भांवला तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को शिकायतकर्ता की सास, देवर व देवरानी ने शिकायतकर्ता के तीन कमरो को ताला लगा दिया  मु0आ0  चमन न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 161/18 दिनांक 21.06.18 अधीन धारा 447, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीरा देवी पत्नी श्री देवी सिंह गांव धार डाकघर रिवालसर  तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  सोहन लाल ने शिकायतकर्ता की जमीन पर कब्जा कर लिया है व जान ले मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 142/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  सुरेश कुमार सुपुत्र श्री लुहारु राम  गांव  व डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.18 को उपमण्डलाधिकारी सरकाघाट ने महेन्द्र सिंह  सुपुत्र  श्री  मुन्शी राम गांव व डाकघर गाहर को पेड काटने का आदेश दिया था जो कि शिकायतकर्ता के मकान के लिये खतरा था। परन्तु उपरोक्त महेन्द्र ने पेड ना काटकर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। मु0आ0 कमलकान्त न0 860  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 143/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 451, 354, 354(ए0), 354(बी0), 504 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को शशि कुमार सुपुत्र श्री जगदीश ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ की।  उ0नि0 अश्वनि कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 32,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।                                      

                                                                                                       


 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment