Sunday, June 3, 2018

CRIME REPORT ON 03 JUNE


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 02.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0  प्रदीप कुमार  प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुकका पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 02.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जय देवी  मे मौजूद था  तो  लीला देवी पत्नी श्री  धर्म राम  गांव कोटलू डाकघर  जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 4000 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की।  उ0नि0  प्रदीप कुमार  प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 69/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायकर्ता  श्रीमति संजु कुमारी पत्नी श्री कल्याण सिंह गांव अप्पर सोहर डाकघर व तहसील सन्धोल जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.18 को शिकायतकर्ता  के ससुर दुर्गा दास व देवर राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2          अभियोग संख्या 93/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर में शिकायकर्ता श्री रणजीत सिंह सुपुत्र श्री रतन  चन्द गांव खोरा डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सीतू राम  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0 आ0 तुलसी राम  न0 894 अन्वेषणाधेकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3          अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायकर्ता  मोहम्मद अकरम सुपुत्र श्री  सरीफ मोहम्मद गांव डुगरैण डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.06.18 को महबूब अखतर, बशीर मोहम्मद व सालिम बीबी ने  शिकायतकर्ता   का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0 आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 133/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 341, 323, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायकर्ता महबूब अखतर सुपुत्र  बशीर मोहम्मद  गांव डुगरैण डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.06.18 को  मोहम्मद अकरम, इरसाद मोहम्मद ने  शिकायतकर्ता   का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0 आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5          अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 02.06.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी में शिकायकर्ता  श्री शरण दास सुपुत्र श्री पांगु  राम गांव रतोहा डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.18 को भीखम राम ने  शिकायतकर्ता   का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी  । मु0 आ0 राजेश कुमार न0 64  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  पधर में शिकायकर्ता   श्री चन्द सिंह गांव व डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.18 को  टैम्पो ट्रावलर न0 पी0बी0-01बी0-2686 व  कार न0 एच0पी089-0246 पाली के पास आपस में टकरा गये  जिस कारण कार के ड्राईवर, सोकत अली सपुत्र श्री सफी मुहम्मद को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2          अभियोग संख्या 170/18 दिनांक 2.06.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति करुणा विष्ट पत्नी श्री पी0सी0 विष्ठ हाउस न09/1 जवाहर नगर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.06.18 को जब शिकायतकर्ता होटल बैक रीवर के पास खडी थी तो एक मोटरसाईकिल तेज रफ्तारी से पण्डोह की तरफ से आया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिसा कारण से उसे चोटे आई हैं ।स0उ0नि0 नारायण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 131/18 दिनांक 02.06.18 अधीन धारा 498(ए), 323, 504, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायकर्ता  श्रीमति शबाना पत्नी श्री अनीस अखतर गांव भोजपुर तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता के ससुर व सास उसे लगातार दहेज की मांग को लेकर शारारिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं । दिनांक 01.06.18 को  शिकायतकर्ता के ससुर व सास ने दहेज की मांग करके उसके साथ मारपीट की ।उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधेकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

ले भागना या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 134/18 दिनांक 03.06.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर  में एक शिकायकर्ता  निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 02.06.18 को जब यह सुन्दरनगर बस स्टैण्ड  में खडा था तो अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की  बेटी का अपहरण कर लिया।  मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

चालान   

मण्डी पुलिस ने पिछले24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 257चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 68,200/- रुपये जुर्माना वसल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11चालान व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

                                                            

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

           

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment