एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 97/18 दिनाँक 07.06.2018 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ. होशियार सिंह नं.873 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत योग राज सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गाँव गरवासडा डाकघर मझारनु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 96 ग्राम चरस बरामद की गई है । मु.आ. होशियार सिंह नं.873 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 102/18 दिनांक 8.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा.दं.सं. थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ममता देवी पुत्री श्री प्रेम सिहं निवासी गांव पैंडो, डाकघर सेरीवंगलो, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.06.2018 समय करीब 9 बजे सुबह जब यह स्कूल से घर वापिस आ रही थी तो धमेश्वर, रीना, ईन्द्रा देवी और ईन्द्रा की माँ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की। स.उ.नि. पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 59/18 दिनांक 7.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा.द.सं. पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी तनुज़ा पुत्री श्री कपूर चन्द निवासी गाँव संदोहा, डाकघर शाल्ला, तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.06.2018 समय करीब 5 बजे शाम शिकायतकर्ता के चाचा चुन्नी लाल व चाची कला देवी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स.उ.नि. नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 140/18 दिनांक 8.06.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा.द.सं. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बिहारी लाल सपुत्र श्री शिव राम निवासी गाँव ढाँगु, तहसील बल्ह, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.06.2018 समय करीब 2 बजे दोपहर नीशु सपुत्र शिव राम व उसके दो दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । स.उ.नि. बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 7.06.18 अधीन धारा 451, 323, 506 भा.द.सं. पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कर्म चन्द सपुत्र स्व. श्री नारायण सिंह, निवासी गाँव कुफतू, डाकघर चुराग, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.06.2018 समय करीब 8.30 बजे रात शिकायतकर्ता के साथ भीम सिहं ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स.उ.नि. पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 274 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 47,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800 रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान किये तथा 44,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment