Wednesday, June 13, 2018

CRIME REPORT ON 13 JUNE


  एन.डी.पी. एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 178/18 दिनांक 12.06.18 अधीन धारा 21  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0 आ0  टेक सिंह  अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 12.06.18 समय करीब 4बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम साम्भूघाट में मौजूद था तो  कुलदीप शर्मा सुपुत्र श्री रमेश चन्द गांव हंसल बेहना, डाकघर जमणी  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0  के कब्जा से 1.35 ग्राम हैरोईन  बरामद की। मु0 आ0  टेक सिंह  अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

         सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 149/18 दिनांक 12.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि. मुंसी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.06.18 को ट्रैक्टर नं. एच.पी. 65-4938 के चालक किशोरी  सपुत्र श्री कृष्ण लाल निवासी राडा, डाकघर मैरामसीत , तहसील बल्ह जिला मण्डी ट्रैक्टर को तेजरफ्तारी एवं लापरवाही से चला रहा था जिस कारण से उपरोक्त चालक को चोटें आई हैं। स.उ.नि. मुंसी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1.      अभियोग संख्या 134/18 दिनांक 13.06.18 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री नारायणु राम गाव धतोली , डाकघर खुडला , तहसील बल्द्वाडा जिला  मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.06.18 को शिकायतकर्ता के भाई सुनिल कुमार ने  शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट , गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 विपन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस  चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग संख्या 133/18 दिनांक 12.06.18 अधीन धारा 325,323,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लक्ष्मी चन्द सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी गाव भौरनबार,  डाकघर सुलखान , तहसील भोरन्ज, जिला  हमीरपुर की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 जब यह अचार फैक्टरी भाँबला की तरफ जा रहा था तो शिकायतकर्ता के ससुर श्री सुधू राम व उनके पुत्र जगदीश चन्द ने  शिकायतकर्ता  को बेरहमी के साथ पीटा ।उ.नि. अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3.      अभियोग संख्या 179/18 दिनांक 12.06.18 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मनदासी पत्नी श्री निक्का राम निवासी गाँव त्रयावंला, डाकघर पण्डोह जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.06.2018 जब यह गऊसाला की तरफ जा रही थी तो कान्ता देवी पत्नी नूप राम निवासी गाँव त्रयावंला, डाकघर पण्डोह जिला मण्डी वहां पर आई व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स.उ.नि. किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग पर  बाधा उत्पन्न करने का मामला:-

अभियोग संख्या 71/18 दिनांक 13.06.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम हुक्ल में मौजूद थे तो सड़क पर श्री दलेर सिंह सपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी गाँव हुक्ल ने गृह निर्माण के लिए रेत, सरिया उतारा हुआ था जिससे आम लोगों के आने –जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी ।  स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठकः-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री गुरदेव चन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री भुपेन्द्र कंवर अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी,  श्री तरण जीत सिंह एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगरश्री चन्द्रपाल एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, श्री अरुण कुमार मोदी एस0डी0पी0ओ0 करसोग  तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारीमुख्यालिपिकलेखाकारसभी पुलिस चौकियों के प्रभारी व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

                        बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें।  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारीयों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये ताकि  युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी.सी.टी.एन.एस. नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी.सी.टी.एन.एस. के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें व हिमाचल पुलिस पोर्टल में जो सीटीजन सर्विस हैं उनका व्यापक प्रचार किया जाए व उनसे आम लोगों को भी परिचित करवाया जाऐ । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण के दौरान वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश दिये की बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत  164 चालान किये तथा उलंग्ननकर्ताओ से 31,100 रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 26 चालान व 2600/- रुपये जुर्माना और खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया गया । 

 

 

 

                                                       

 


No comments:

Post a Comment